ETV Bharat / state

अपहरण कर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर युवक को पीटा, टॉयलेट के बहाने भागा युवक - पुलिस अधीक्षक बालोद जितेद्ग कुमार यादव

balod crime news छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अपराध का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों द्वारा बंधक बनाकर पैसे की मांग कर मारपीट करने वालों पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Hostage and assault by demanding money
बंधक बनाकर मारपीट
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:40 PM IST

बालोद: balod crime news छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर जिले की राजहरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को जेल भेजा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों द्वारा बंधक बनाकर पैसे की मांग कर मारपीट करने वालों पर यह कार्रवाई की गई है.

ये है पूरा मामला: मामला कुछ इस तरह है की प्रशांत मेश्राम ने गोंदिया थाना सीटी शहर गोंदिया जिला गोदिया द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि भानुप्रतापपुर निवासी दिनेश सोनवानी से जान पहचान होने से आर्थिक मदद हेतु बात किया था. जिससे मिलने के लिये अपने दोस्त अभि उर्फ चांदा के साथ गोंदिया से दल्लीराजहरा आये थे. दल्लीराजहरा बस स्टैण्ड में 3-4 अज्ञात व्यक्ति आये जो दिनेश सोनवानी के पहचान का होना बताकर अपने साथ कार में बैठाकर राजहरा के गगन चाय ठेला में ले गये.

जाली नोट के मामले में फसाने की धमकी: जहां राजा पठान 5-7 व्यक्तियों के साथ आया और उसने दिनेश सोनवानी को फोन लगाकर बुलाया. प्रार्थी तथा दिनेश सोनवानी को कार में बिठाकर अपने 5-7 साथियों के साथ लेकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिया. प्रार्थी प्रशांत मेश्राम तथा दिनेश सोनवानी को 20-25 लाख रूपये की मांग कर डंडा से मारपीट करने लगा. पैसे नहीं देने पर जाली नोट के मामले मे फंसा देने की धमकी दिने लगा. प्रार्थी प्रशांत मेश्राम द्वारा 5-7 लाख रूपये की व्यवस्था करने बताने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी प्रशांत मेश्राम के परिजन से अपने परिचित के खाता में 1,10,000 रूपये डलवाये तथा दिनेश सोनवानी के जीजा अभि के परिजन से आरोपियों ने अपने परिचित के खाता में 1,50,000 रूपये डलवाये.

टॉयलेट के बहाने भागा पीड़ित: प्रार्थी प्रशांत मेश्राम को रात्रि में जंगल मे लाकर बेल्ट और डंडा से मारपीट किया गया. जंगल से फिर वापस लाकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिय. प्रार्थी द्वारा टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर भाग कर थाना आने पर प्रार्थी की लिखित आवेदन पर राजा पठान एवं उनके साथियों खिलाफ धारा 120बी,364(क),365,386 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी और आप पर निशाना, रमन सिंह पर प्रताड़ना के लगाए आरोप



पुलिस ने मामला को गंभीरता से लिया: पुलिस अधीक्षक बालोद जितेद्ग कुमार यादव के निर्देशन में जांच टीम गठित की गई. उसके बाद आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस को आरोपियों को पास से कैश भी मिला है.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी: मोईनुद्दीन उर्फ राजा पठान, देव निषाद उर्फ भाटा, आकाश कुमार, पवन कुमार, चाणक्य सेन, शेख अंसर वली, इशु बारले, डामन लाल धनकर, हरिशंकर गजभिये उर्फ़ बोठी और डिलेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है

बालोद: balod crime news छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर जिले की राजहरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को जेल भेजा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों द्वारा बंधक बनाकर पैसे की मांग कर मारपीट करने वालों पर यह कार्रवाई की गई है.

ये है पूरा मामला: मामला कुछ इस तरह है की प्रशांत मेश्राम ने गोंदिया थाना सीटी शहर गोंदिया जिला गोदिया द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि भानुप्रतापपुर निवासी दिनेश सोनवानी से जान पहचान होने से आर्थिक मदद हेतु बात किया था. जिससे मिलने के लिये अपने दोस्त अभि उर्फ चांदा के साथ गोंदिया से दल्लीराजहरा आये थे. दल्लीराजहरा बस स्टैण्ड में 3-4 अज्ञात व्यक्ति आये जो दिनेश सोनवानी के पहचान का होना बताकर अपने साथ कार में बैठाकर राजहरा के गगन चाय ठेला में ले गये.

जाली नोट के मामले में फसाने की धमकी: जहां राजा पठान 5-7 व्यक्तियों के साथ आया और उसने दिनेश सोनवानी को फोन लगाकर बुलाया. प्रार्थी तथा दिनेश सोनवानी को कार में बिठाकर अपने 5-7 साथियों के साथ लेकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिया. प्रार्थी प्रशांत मेश्राम तथा दिनेश सोनवानी को 20-25 लाख रूपये की मांग कर डंडा से मारपीट करने लगा. पैसे नहीं देने पर जाली नोट के मामले मे फंसा देने की धमकी दिने लगा. प्रार्थी प्रशांत मेश्राम द्वारा 5-7 लाख रूपये की व्यवस्था करने बताने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी प्रशांत मेश्राम के परिजन से अपने परिचित के खाता में 1,10,000 रूपये डलवाये तथा दिनेश सोनवानी के जीजा अभि के परिजन से आरोपियों ने अपने परिचित के खाता में 1,50,000 रूपये डलवाये.

टॉयलेट के बहाने भागा पीड़ित: प्रार्थी प्रशांत मेश्राम को रात्रि में जंगल मे लाकर बेल्ट और डंडा से मारपीट किया गया. जंगल से फिर वापस लाकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिय. प्रार्थी द्वारा टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर भाग कर थाना आने पर प्रार्थी की लिखित आवेदन पर राजा पठान एवं उनके साथियों खिलाफ धारा 120बी,364(क),365,386 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी और आप पर निशाना, रमन सिंह पर प्रताड़ना के लगाए आरोप



पुलिस ने मामला को गंभीरता से लिया: पुलिस अधीक्षक बालोद जितेद्ग कुमार यादव के निर्देशन में जांच टीम गठित की गई. उसके बाद आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस को आरोपियों को पास से कैश भी मिला है.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी: मोईनुद्दीन उर्फ राजा पठान, देव निषाद उर्फ भाटा, आकाश कुमार, पवन कुमार, चाणक्य सेन, शेख अंसर वली, इशु बारले, डामन लाल धनकर, हरिशंकर गजभिये उर्फ़ बोठी और डिलेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.