ETV Bharat / state

Impact Of Etv Bharat: बालोद में सरकारी गोदाम से चावल चोरी का मामला, ईटीवी भारत की खबर पर दोबारा हुई कार्रवाई ! - ईटीवी भारत की खबर

बालोद के जगतरा गांव में रविवार को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन के गोदाम से चावल चोरी का मामला सामने आया था. चौकीदार पर चोरी का आरोप लगा था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को ओम प्रकाश धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस केस में प्रबंधक हेमंत सिल्लेदार ने शिकायत वापस ले लिया था. जिससे चौकीदार को पुलिस ने छोड़ दिया. जिस वाहन से चावल की चोरी की गई. उस वाहन को भी पुलिस ने रिलीज कर दिया. पूरे केस में जब ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की तो फिर से जगतरा छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन का प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी के खिलाफ दोबारा कार्रवाई हुई है.

Balod Kotwali
बालोद कोतवाली
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:31 PM IST

बालोद: इस मामले में ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद प्रशासन प्रबंधन और ग्रामीण हरकत में आए. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध करने की बात कही. देर शाम ग्रामीण सहित प्रबंधक पहुंचे और पुन आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन सहित विभाग के उच्च अधिकारियों ने खबर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया और स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा.


जानिए किन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई: आरोपी गार्ड के खिलाफ वेयर हाउस के प्रबंधक हेमंत सिलेदार की शिकायत पर धारा 454, 381, और 511 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को देर शाम गिरफ्तार किया गया है. 6 बोरी चावल जिसमे प्रत्येक बोरी में 50-50 किलो चावल भरा रहता है. इस तरह कुल 300 किलो चावल की चोरी हुई थी. जिसका कीमत 6 हजार रुपये आंका गया है. मामले में जिस गाड़ी में चावल ले जाया जा रहा था. उस वाहन को भी दोबारा जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: Congress protest to ED action: भिलाई विधायक के घर ईडी की दबिश, कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

कितने कट्टे चावल की हुई चोरी: मामला लगभग 50 कट्ठा चांवल चोरी का था. जिसे गोदाम से निकाल लिया था और 6 कट्ठा चावल वह गाड़ी में भर चुके थे. लगभग 44 कट्ठा चावल भरने की तैयारी थी. जिसपर अब प्रबंधक के शिकायत के आधार पर 6 कट्टा चावल चोरी का मामला बनाया गया.



शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम : आरोपी गोदाम में शटर क्रमांक 28 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसे गांव के ही तुकाराम ने देखा. क्योंकि गांव में कबड्डी का आयोजन चल रहा था और लोगों का आना जाना बना हुआ था. जिसके बाद डिपो इंचार्ज के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई.

बालोद: इस मामले में ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद प्रशासन प्रबंधन और ग्रामीण हरकत में आए. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध करने की बात कही. देर शाम ग्रामीण सहित प्रबंधक पहुंचे और पुन आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन सहित विभाग के उच्च अधिकारियों ने खबर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया और स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा.


जानिए किन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई: आरोपी गार्ड के खिलाफ वेयर हाउस के प्रबंधक हेमंत सिलेदार की शिकायत पर धारा 454, 381, और 511 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को देर शाम गिरफ्तार किया गया है. 6 बोरी चावल जिसमे प्रत्येक बोरी में 50-50 किलो चावल भरा रहता है. इस तरह कुल 300 किलो चावल की चोरी हुई थी. जिसका कीमत 6 हजार रुपये आंका गया है. मामले में जिस गाड़ी में चावल ले जाया जा रहा था. उस वाहन को भी दोबारा जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: Congress protest to ED action: भिलाई विधायक के घर ईडी की दबिश, कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

कितने कट्टे चावल की हुई चोरी: मामला लगभग 50 कट्ठा चांवल चोरी का था. जिसे गोदाम से निकाल लिया था और 6 कट्ठा चावल वह गाड़ी में भर चुके थे. लगभग 44 कट्ठा चावल भरने की तैयारी थी. जिसपर अब प्रबंधक के शिकायत के आधार पर 6 कट्टा चावल चोरी का मामला बनाया गया.



शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम : आरोपी गोदाम में शटर क्रमांक 28 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसे गांव के ही तुकाराम ने देखा. क्योंकि गांव में कबड्डी का आयोजन चल रहा था और लोगों का आना जाना बना हुआ था. जिसके बाद डिपो इंचार्ज के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.