बालोद: चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने 5 बिस्तर का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इसके लिए 223 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है वहीं तीन स्पेशलिस्ट प्रदेश से ट्रेनिंग लेकर आए हुए हैं . चीन से पढ़कर आए छात्र के विषय में विभाग का कहना है कि जो समय इस बीमारी के लक्षण के लिए होता है वो समय बीत चुका. इसलिए उन्हें किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.
विभाग ने बताया कि 'एयरपोर्ट से यहां रिमाइंडर आया था कि कुछ छात्र बाहर से पढ़ कर आए हैं और वे बालोद जाने वाले हैं. इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों से संपर्क कर एहतियात बरतने की चेतावनी दी थी.' विभाग का कहना है कि 'सभी छात्र खतरे से बाहर हैं, क्योंकि वह बीमारी के लक्षण वाले 28 दिन की अवधि को पूरा कर चुके हैं.'
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभाग तैयार
जिले में अब तक कोरोना वायरस के कोई भी सस्पेक्ट सामने नहीं आए है, फिर भी विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं वैश्विक स्तर पर इस बीमारी से हो रही मौतों सहित रिकवरी पर भी बालोद जिले की नजर है