बालोद :छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में हमर राज पार्टी ने अपनी ताल ठोकी है. हमर राज पार्टी ने प्रदेश की 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. 50 में से 29 सीट ऐसी हैं जिसमें आदिवासी बाहुल्य समाज की बहुतायत है.बात यदि संजारी बालोद विधानसभा की करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी के अलावा हमर राज पार्टी भी पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी. हमर राज पार्टी ने संजारी बालोद विधानसभा सीट से विनोद नागवंशी को टिकट दिया है.
दिल्ली दरबार में झुककर बन जाते हैं सीएम : विनोद नागवंशी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय दलों के विधायकों पर निशाना साधा.नागवंशी के मुताबिक नेता को छत्तीसगढ़ की जनता चुनती है.लेकिन वो दिल्ली दरबार में जाकर झुक जाते हैं और सीएम बन जाते हैं. विनोद नागवंशी के मुताबिक पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य स्वयं अपने पहचान को लेकर तरस रहा है. जब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग हुआ तो इस बात को रखा गया था कि संसाधन पर्याप्त है. आदिवासियों की बाहुल्यता है. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सभी भरपूर मात्रा में होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
''आज छत्तीसगढ़ में ठीक विपरीत हो रहा है. बात करें बालोद जिले की तो भिलाई इस्पात संयंत्र इसी बालोद के भरोसे संचालित हुआ.लेकिन आज यहां न मेडिकल कॉलेज है, ना शिक्षा की कोई विशेष व्यवस्था है, केवल उपेक्षा ही उपेक्षा है.'' विनोद नागवंशी, प्रत्याशी हमर राज पार्टी
जनता बड़ी पार्टियों से है त्रस्त : हमर राज पार्टी के प्रत्याशी विनोद नागवंशी के मुताबिक हर कोई राष्ट्रीय पार्टी के विधायकों से मिलने के लिए तरसता है. कोई किसी की बात नहीं सुनता. इसलिए अब हम हमर राज लाने के लिए निकले हैं. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आदिवासी समाज एकजुट है और इस बार हम विधानसभा में जाकर अपनी बातों को रख पाएंगे.