बालोद: बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने दोबारा टिकट मिलने पर पार्टी के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद विकास होने का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रही है. निराधार आरोप लगा रही है. अगर आरोप सही हो तो वो प्रमाणित करके दिखाए.
इन मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में: गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक कुंवर सिंह निषाद पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भरोसा किया है. पार्टी ने उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. दोबारा टिकट मिलने पर प्रत्याशी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने क्षेत्र में आगे भी विकास की बात कही है.
राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास किया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. बीते 5 सालों में जो मैंने जो वादे किए थे, उसका 80 फीसद काम पूरा किया जा चुका है. सड़क,पुल-पुलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हर क्षेत्र में हमने विकास किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे.-कुंवर सिंह निषाद, गुंडरदेही से कांग्रेस प्रत्याशी
विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार: इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "वह भी प्रत्याशी हैं और मैं भी प्रत्याशी हूं. वह भाजपा से है. मैं कांग्रेस से हूं. मैंने सुना है कि उनके द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाना आसान है लेकिन अगर वो सही हैं तो उन आरोपों को प्रमाणित भी करें.
अपने नाम की घोषणा के साथ ही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दोनों राजनीतिक दल प्रदेश में जीत का दावा कर रही है.