ETV Bharat / state

Kunwar Singh Nishad Attacked BJP: गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने विपक्ष पर किया प्रहार, कहा- न करें भ्रामक प्रचार - Congress candidate Kunwar Singh Nishad

Kunwar Singh Nishad Attacked BJP: गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र से कुंवर सिंह निषाद को कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर प्रहार किया और कहा कि, "भ्रामक प्रचार न करें."

Kunwar Singh Nishad Attacked BJP
कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद का बीजेपी पर प्रहार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 11:08 PM IST

कुंवर सिंह निषाद ने विपक्ष पर किया प्रहार

बालोद: बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने दोबारा टिकट मिलने पर पार्टी के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद विकास होने का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रही है. निराधार आरोप लगा रही है. अगर आरोप सही हो तो वो प्रमाणित करके दिखाए.

इन मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में: गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक कुंवर सिंह निषाद पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भरोसा किया है. पार्टी ने उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. दोबारा टिकट मिलने पर प्रत्याशी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने क्षेत्र में आगे भी विकास की बात कही है.

राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास किया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. बीते 5 सालों में जो मैंने जो वादे किए थे, उसका 80 फीसद काम पूरा किया जा चुका है. सड़क,पुल-पुलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हर क्षेत्र में हमने विकास किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे.-कुंवर सिंह निषाद, गुंडरदेही से कांग्रेस प्रत्याशी

Chhattisgarh Election 2023 : गुंडरदेही विधानसभा का चुनावी समीकरण और इतिहास
Virendra Sahu BJP Candidate: गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भाजपा प्रत्याशी, टिकट मिलते ही कही बड़ी बात

विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार: इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "वह भी प्रत्याशी हैं और मैं भी प्रत्याशी हूं. वह भाजपा से है. मैं कांग्रेस से हूं. मैंने सुना है कि उनके द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाना आसान है लेकिन अगर वो सही हैं तो उन आरोपों को प्रमाणित भी करें.

अपने नाम की घोषणा के साथ ही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दोनों राजनीतिक दल प्रदेश में जीत का दावा कर रही है.

कुंवर सिंह निषाद ने विपक्ष पर किया प्रहार

बालोद: बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने दोबारा टिकट मिलने पर पार्टी के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद विकास होने का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रही है. निराधार आरोप लगा रही है. अगर आरोप सही हो तो वो प्रमाणित करके दिखाए.

इन मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में: गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक कुंवर सिंह निषाद पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भरोसा किया है. पार्टी ने उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. दोबारा टिकट मिलने पर प्रत्याशी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने क्षेत्र में आगे भी विकास की बात कही है.

राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास किया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. बीते 5 सालों में जो मैंने जो वादे किए थे, उसका 80 फीसद काम पूरा किया जा चुका है. सड़क,पुल-पुलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हर क्षेत्र में हमने विकास किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे.-कुंवर सिंह निषाद, गुंडरदेही से कांग्रेस प्रत्याशी

Chhattisgarh Election 2023 : गुंडरदेही विधानसभा का चुनावी समीकरण और इतिहास
Virendra Sahu BJP Candidate: गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भाजपा प्रत्याशी, टिकट मिलते ही कही बड़ी बात

विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार: इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "वह भी प्रत्याशी हैं और मैं भी प्रत्याशी हूं. वह भाजपा से है. मैं कांग्रेस से हूं. मैंने सुना है कि उनके द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप लगाना आसान है लेकिन अगर वो सही हैं तो उन आरोपों को प्रमाणित भी करें.

अपने नाम की घोषणा के साथ ही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दोनों राजनीतिक दल प्रदेश में जीत का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.