बालोद: girl students taking training of self defense in Balod बालोद के सरकारी स्कूलों में इन दिनों छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. आदिवासी इलाकों में इस तरह की ट्रेनिंग का खासा असर भी देखने को मिल रहा है. Balod Trible Students बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक जिसका ज्यादातर हिस्सा वनांचल का क्षेत्र है. वहां पर इन दिनों वनांचल की छात्राओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसको लेकर छात्राएं काफी उत्साहित हैं और उन्होंने शिक्षकों और सरकार का धन्यवाद किया है. छात्रा तेजेश्वरी ने बताया कि जब से हमने जूडो और कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के माध्यम से लेना शुरू किया है. तब से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. balod latest news
दिसंबर महीने से शुरू हुई ट्रेनिंग: इस ट्रेनिंग को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षक कटेंद्र ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "सरकार की तरफ से छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस प्रशिक्षण का लोगों ने स्वागत किया है. एक दिसंबर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है और इसका उद्देश्य है कि यहां पर जो छात्राएं दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिले. छात्राएं उत्साहित होकर इसका प्रशिक्षण ले रहीं हैं"
ये भी पढ़ें: बालोद में NSS छात्राओं के साथ छेड़खानी मामला, कॉलेज प्रबंधन दोषियों पर करेगा कार्रवाई
आत्मरक्षा की ट्रेनिंग से छात्राएं खुश: इस तरह की ट्रेनिंग से छात्राएं भी खुश हैं. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की छात्राओं ने बताया कि "यहां पर हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण एक साथ मिल रहा है." आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग में बसे ग्राम जगतरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में वनांचल गांव से ज्यादातर छात्राएं पढ़ती हैं और छात्राओं का कहना है कि "आगे हमें बहुत कुछ करना है और नौकरी से लेकर सबकुछ खुद के भरोसे करना है. इसके लिए जरूरी है की हम आत्मरक्षा की ट्रेनिंग सीख तैयार रहें"