ETV Bharat / state

लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात - balod news

बालोद में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई (Flood like situation in Balod due to continuous rain) है.

Flood like situation in Balod due to continuous rain
लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:25 PM IST

बालोद : बीते 24 घंटे से बालोद जिले (balod news) में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण नदी नाले उफान पर (Flood like situation in Balod due to continuous rain) है. लेकिन दूसरी तरफ किसानों ने काफी राहत की सांस ली है. क्योंकि पिछले 15 दिनों से बारिश ने खेतों से मुंह मोड़ लिया था. लेकिन इस बारिश ने ना सिर्फ जलाशयों को लबालब कर दिया है बल्कि खेतों में भरपूर पानी पहुंच चुका है.आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण टटेंगा नाले में बाढ़ जैसी उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण यहां पर लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है. रास्ता तो पूर्णता बंद हो चुका है. परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात
स्कूल जाने में हो रही दिक्कतें : ग्राम के वरिष्ठ नागरिक टुमन लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि '' लगातार जनप्रतिनिधियों से हम इस नाले के निर्माण को लेकर मांग कर चुके हैं. क्योंकि यह नाला हमारे गांव वालों के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है. परंतु प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण आज हमें बाढ़ के वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल विद्यार्थी स्कूल तक नहीं जा पा रहे (Flood situation due to rain in Chhattisgarh) हैं.आक्रोशित होते ग्रामीण : ग्रामीण रमेश सोनवानी टुमन लाल साहू, लोकेश साहू, नारायण हिरवानी,लोचन साहू,दीनदास साहू, ललित साहू, यनक साहू, मोंटू साहू, यादोराम साहू, राजकुमार हिरवानी, नागेश्वर निर्मलकर ने बताया कि गांव वाले काफी नाराज हैं. क्योंकि लगातार मांग करने के बाद भी अब तक नहर पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है.

गांवों का टूटा संपर्क : आपको बता दें कि बारिश के कारण कसही टटेंगा मार्ग का नाला उफान पर है. जिसके चलते लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा से टूट गया है. उन्हें ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. रोजाना कई लोगों को कॉलेज स्कूल आना जाना पड़ता है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो रही है.आपातकालीन समय में अस्पताल सुविधा से भी वंचित होना पड़ सकता है.

बालोद : बीते 24 घंटे से बालोद जिले (balod news) में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण नदी नाले उफान पर (Flood like situation in Balod due to continuous rain) है. लेकिन दूसरी तरफ किसानों ने काफी राहत की सांस ली है. क्योंकि पिछले 15 दिनों से बारिश ने खेतों से मुंह मोड़ लिया था. लेकिन इस बारिश ने ना सिर्फ जलाशयों को लबालब कर दिया है बल्कि खेतों में भरपूर पानी पहुंच चुका है.आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण टटेंगा नाले में बाढ़ जैसी उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण यहां पर लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है. रास्ता तो पूर्णता बंद हो चुका है. परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात
स्कूल जाने में हो रही दिक्कतें : ग्राम के वरिष्ठ नागरिक टुमन लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि '' लगातार जनप्रतिनिधियों से हम इस नाले के निर्माण को लेकर मांग कर चुके हैं. क्योंकि यह नाला हमारे गांव वालों के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है. परंतु प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण आज हमें बाढ़ के वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल विद्यार्थी स्कूल तक नहीं जा पा रहे (Flood situation due to rain in Chhattisgarh) हैं.आक्रोशित होते ग्रामीण : ग्रामीण रमेश सोनवानी टुमन लाल साहू, लोकेश साहू, नारायण हिरवानी,लोचन साहू,दीनदास साहू, ललित साहू, यनक साहू, मोंटू साहू, यादोराम साहू, राजकुमार हिरवानी, नागेश्वर निर्मलकर ने बताया कि गांव वाले काफी नाराज हैं. क्योंकि लगातार मांग करने के बाद भी अब तक नहर पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है.

गांवों का टूटा संपर्क : आपको बता दें कि बारिश के कारण कसही टटेंगा मार्ग का नाला उफान पर है. जिसके चलते लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा से टूट गया है. उन्हें ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. रोजाना कई लोगों को कॉलेज स्कूल आना जाना पड़ता है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो रही है.आपातकालीन समय में अस्पताल सुविधा से भी वंचित होना पड़ सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

balod news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.