बालोद: अर्जूंदा थाना क्षेत्र के बोरगहन गांव से पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज मांगा जा रहा था. पुलिस ने इसे आधार बनाकर और जांच की है. जिसके बाद परिवार के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व नपा अध्यक्ष ने की दहेज प्रताड़ना की शिकायत, एक्शन में आई पुलिस
जांच में पाया गया कि आरोपियों ने नवविवाहिता को दहेज के लिए परेशान किया. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में ससुर शिवाराम गोरे, सास रमीला बाई ठाकुर, पति सेंवत कुमार, जेठ लीखन लाल गोरे, देवर छोटू लाल गोरे को दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दहेज के लालची ससुराल वालों को बहू ने कराई हवालात की सैर
मायके पक्ष को नवविवाहिता ने बताई थी दहेज की बात
नवविवाहिता त्योहार मनाने अपने मायके गई थी. इस दौरान उसने अपने माता-पिता को दहेज मांगने की बात बताई थी. उसने फोन पर भी अपने मामा-मामी को दहेज प्रताड़ना की बात कही थी. उसने बताया था कि उसे 50 हजार रुपए लाने के लिए कहा जा रहा है. पति, सास, ससुर, जेठ और देवर लगातार दहेज की बात को लेकर उसे ताना मारते हैं. साथ ही आए दिन दहेज के लिए दबाव बना रहे हैं. नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.