बालोद: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. साथ ही आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की भी मौत हो रही है. बालोद में कोरोना संक्रमण से पहले व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलाज राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था. मृतक बालोद विकासखंड के हथौद गांव रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही किडनी से संबंधित बीमारी भी थी. शख्स की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया था. लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई थी. उसे बचाया नहीं जा सका.
पढ़ें: गरियाबंद: बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार में 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का कहर जारी
जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की दर तेज हो गई है. आए दिन नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हो रही है. शनिवार को बालोद में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से गुंडरदेही ब्लॉक से 1, डौंडी ब्लॉक से 2, लोहारा से 2 और गुरुर से 10 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना मरीजों की कुल संख्या 345 हो गई है. 229 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 115 है. जिनका इलाज किया जा रहा है.
प्रदेश में मौत के आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. आए दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शनिवार को 1हजार 513 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से हुई है. शनिवार को 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 262 पहुंच गया है.