बालोद: कोरोना वायरस से निपटने के लिए 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके मद्देनजर बालोद में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात हैं. वैक्सीन आने के साथ ही 15 जनवरी को इसका मॉक ड्रिल जिला अस्पताल में एक बार फिर किया जाएगा. जिसके बाद से 16 जनवरी को जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले चरण में टीकाकरण के लिए बालोद जिले में तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
अंर्जुंदा से होगी टीकाकरण की शुरुआत
बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. बुधवार को जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. संजीव ग्लैड सहित अन्य अफसर वहां पहुंचकर लगातार निगरानी कर रहे हैं.
पूरी हुई तैयारी
जिला अस्पताल बालोद और देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लूट सकते हैं नक्सली, अलर्ट पर पुलिस
जिले को मिली 3 हजार से ज्यादा वैक्सीन
बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 3 हजार 840 कोविशिल्ड वैक्सीन बालोद जिले को मिली है. इसे कोल्ड चैन स्टोरेज में रख दिया गया है. पहले चरण का यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के लिए है. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.