बालोद: जगतरा गांव में धान संग्रहण केंद्र में आकाशीय बिजली गिरने से स्टोर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि केंद्र में रखा पूरा धान जल गया.
मामले में धान संग्रहन केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल जले हुए धान और अच्छे धान को अलग-अलग किया जा रहा है. इसके बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि, रात होने की वजह से इसकी जानकारी देने में समय लग गया. वहीं जगतरा में भी रात भर लाइट नहीं थी. जिसके कारण लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में समस्या हुई. धान के साथ बारदाना भी जल गया है.
सही आंकलन करना मुश्किल
पुलिस पंचनामा कर मामले की जांच कर रही है. वहीं धान संग्रहण केंद्र प्रभारी टीडी मानिकपुरी ने बताया कि सही आकलन कर पाने में अभी और समय लगेगा.