बालोद: कलेक्ट्रेट से लगे झलामला तिराहे पर स्थित एक होटल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब रेग्युलेटर बदलते वक्त सिलेंडर में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि होटल के किचन में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आग बुझाने में जुटी है.
आग इतनी भयानक थी कि कोई भी आम व्यक्ति इसे बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले अपनी गाड़ी से फायर सेफ्टी निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया.
पुलिस टीम ने लिया समझारी से काम
बता दें कि दुकान से कई घर लगे थे जहां आग लग सकती थी, लेकिन समय रहते पुलिस टीम ने समझदारी से काम लिया. इससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. पुलिस के आने से रेस्क्यू कार्य में तेजी आई.
फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की हिदायत
डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना के बाद जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की भी हिदायत दी गई है . उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान के संबंध में अभी अनुमान लगाया जा रहा है.