बालोद : बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के स्टोर रूम के खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए. दरअसल खेतों की सफाई के दौरान कचरा जलाने आग लगाई गई थी. शाम होते होते ये आग खेतों से रेलवे यार्ड तक पहुंची.जिससे आग तेज हो गई. आग की लपटों में रेलवे के कई सामान जलकर खाक हो गए. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लेकिन आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने काफी देर हो गई.
रिले पैनल जला: जूनियर इंजीनियर रेलवे देवेंद्र वीके ने बताया कि '' अचानक आग जाने के कारण लगभग डेढ़ करोड़ का सामान जल गया है. जिनमें प्रमुख रूप से 5 रिले पैनल हैं, जो पूरी तरह जल चुके हैं.''बालोद सिटी कोतवाली प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि ''आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए हमारी टीम गई हुई थी, लेकिन मामला रेलवे के अंदर का है इसलिए जांच भी रेलवे ही करेगा.''
डेढ़ करोड़ का सामान जला : रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आग लगी थी.जिसे बुझाते बुझाते रात हो गई. सुबह जब नुकसान का अंदेशा लगाया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ के सामान जलने की बात सामने आई है. फिलहाल बाहर से टीम आकर इसका जांच करेगी. रेलवे और पुलिस में भी इसकी सूचना दे दी गई है. आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.बताया जाता है कि खेतों की सफाई के लिए किसानों ने ये आग लगाई थी. लेकिन आग की लपटों ने अपनी चपेट रेलवे विभाग के सामान को ले लिया.जिससे रेलवे के पैनल जलकर गए.