ETV Bharat / state

Road Accident in balod : पिता पुत्र के लिए काल बना ट्रक - chhattisgarh accident news

बालोद में एक सड़क हादसे ने पिता पुत्र की जान ले ली. हादसा उस वक्त हुआ जब पिता अपने बेटे को लेकर स्कूल से वापस घर लौट रहा (Father son died in road accident in Balod) था.

father-son-died-in-road-accident-in-balod
पिता पुत्र के लिए काल बना ट्रक
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 2:45 PM IST

बालोद : बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालीघोरी के समीप जुझारा नाला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ (Father son died in road accident in Balod) है. जहां पर घटनास्थल में ही पिता समेत 4 वर्षीय मासूम बेटे की मृत्यु हो (balod accident ) गई. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि '' दुर्घटना ट्रक की ठोकर से हुई है. वहीं मृतक लोकेश तिवारी अपने पुत्र लक्ष्य तिवारी को बालोद स्कूल से वापस लेकर अपने घर लौट रहा (balod news )था.



ड्राइवर हुआ फरार : आपको बता दें की दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 एलवाई 1754 से लोकेश तिवारी अपने पुत्र को स्कूल से वापस लेकर आ रहा था. जुझारा नाला के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 5485 ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि '' उसे रोका जा रहा था कि बच्चे को स्कूल से लाने मत जाओ, वह स्कूल के वाहन से वापिस आ जायेगा. लेकिन उसका पिता अपनी जिद में बच्चे को लाने गया और ये दर्दनाक हादसा हो (chhattisgarh accident news ) गया.

ये भी पढ़ें - बालोद में कार की ठोकर से किसान की मौत

फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस : बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि '' घटनास्थल की जांच की जा रही है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को थाने लाया गया है. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो ब्लैक स्पॉट है.''

बालोद : बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालीघोरी के समीप जुझारा नाला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ (Father son died in road accident in Balod) है. जहां पर घटनास्थल में ही पिता समेत 4 वर्षीय मासूम बेटे की मृत्यु हो (balod accident ) गई. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि '' दुर्घटना ट्रक की ठोकर से हुई है. वहीं मृतक लोकेश तिवारी अपने पुत्र लक्ष्य तिवारी को बालोद स्कूल से वापस लेकर अपने घर लौट रहा (balod news )था.



ड्राइवर हुआ फरार : आपको बता दें की दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 एलवाई 1754 से लोकेश तिवारी अपने पुत्र को स्कूल से वापस लेकर आ रहा था. जुझारा नाला के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 5485 ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि '' उसे रोका जा रहा था कि बच्चे को स्कूल से लाने मत जाओ, वह स्कूल के वाहन से वापिस आ जायेगा. लेकिन उसका पिता अपनी जिद में बच्चे को लाने गया और ये दर्दनाक हादसा हो (chhattisgarh accident news ) गया.

ये भी पढ़ें - बालोद में कार की ठोकर से किसान की मौत

फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस : बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि '' घटनास्थल की जांच की जा रही है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को थाने लाया गया है. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो ब्लैक स्पॉट है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.