बालोद: जिले के गुरुर विकासखंड के भानपुरी गांव में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हुई थी, जिसकी वजह से परेशान किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. किसान को आनन-फानन में रात के वक्त गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
गुरुर ब्लॉक के ग्राम भानपुरी निवासी गीता राम साहू लगभग 6 एकड़ खेत में किसी से उधार लेकर धान की खेती कर रहा था. जो दो बार हुई ओलावृष्टि के कारण वो पूरी तरह से बर्बाद हो गया. कर्ज और फसल बर्बाद होने की वजह से उसने जहर पी लिया.
दो लाख से अधिक का कर्ज
पीड़ित किसान पर लगभग दो लाख से ज्यादा कर्ज है. किसान ने बताया कि उसे प्रशासन से किसी तरह से मदद की उम्मीद नहीं है. वह कृषि कार्यों को लेकर बहुत अधिक उधार ले चुका था और ओलावृष्टि ने फसल पूरी तरह बर्बाद कर दिया. जिससे लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी.
ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
बता दें कि विगत दिनों जिले के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई थी. जिसके कारण भारी मात्रा में फसलें बर्बाद हुई, लेकिन शासन-प्रशासन ने ओलावृष्टि से हुई बर्बादी को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की. जिले के किसान परेशान है कि आखिर इसकी भरपाई कैसे होगी.
पढ़ें-एनएच-930 पर हादसा, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत
किसानों को मदद की दरकार
सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है, ऐसे में अब सरकार ही किसानों की मदद कर सकती है ताकि किसान अपनी समस्याओं को लेकर आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं.