ETV Bharat / state

15 दिनों से खरीदी केंद्र में पड़ा है किसान का धान, नहीं खरीद रहा प्रबंधन - खरीदी केंद्र में किसान का धान खरीदा नहीं जा रहा है

बालोद का एक किसान खरीदी केंद्र की मनमानी से परेशान है. 15 दिनों से उसका धान केंद्र में पड़ा है लेकिन उसका धान केंद्र प्रबंधन नहीं खरीद रहा है.

FarmeR paddy is lying in procurement center for 15 days IN BALOD
15 दिनों से खरीदी केंद्र में पड़ा है किसान का धान
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 1:40 PM IST

बालोद: जिले के लाटाबोड धान खरीदी केंद्र में एक किसान का धान बीते 15 दिनों से नहीं खरीदा जा रहा है. जिसको लेकर किसान परेशान है. किसान का कहना है कि प्रबंधन द्वारा नित नए नए बहाने बताते हुए उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसान ने आरोप लगाया कि उसके बाद में लाने वाले लोगों का धान खरीदा जा चुका है. किसान ने प्रबंधन पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया. बारिश होने पर किसान को धान खराब होने का डर बना हुआ है.

नहीं हो रही खरीदी, किसान परेशान

किसान है परेशान

किसान ने बताया कि कि धान बेचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज सोसाइटी के चक्कर काटने पड़ रहे है. केंद्र प्रबंधन उसकी समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: 17 दिसंबर तक 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान

कभी कोरोना तो कभी और कुछ बहाना

FarmeR paddy is lying in procurement center for 15 days IN BALOD
नहीं खरीद रहा प्रबंधन

कृषक जागेश्वर साहू ने बताया कि जब वह पहली बार धान बेचने आए थे तो कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने कहा गया था, जबकि इस तरह का कोई नया नियम नहीं आया है, वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने जांच नहीं कराया है फिर भी उनका धान खरीदा गया. किसान ने बताया कि उसने जांच नहीं कराया तो उसके धान को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. उसके बाद धान बेचने की लिमिट सहित अन्य कई तरह के बहाने बनाए गए. जिससे किसान काफी परेशान है. किसान ने बताया कि प्रबंधन ने धान तो मंगा लिया लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी खरीद नहीं रहा है. बरसात में धान खराब होता है तो भी प्रबंधन अपना हाथ खड़े कर देगा.

प्रबंधन ने कहा खरीदेंगे धान

जयपुर प्रबंधक जगत राम साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई समस्या नहीं है. बारी-बारी किसानों का धान खरीद रहे हैं. प्रबंधक ने पीड़ित किसान का धान आगामी सोमवार को खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनके सोसाइटी में अभी बारदाने की कमी है जिसके कारण उन्हें काफी समस्याएं हो रही है. खरीदी केंद्र में धान रखे जाने के किराए संबंधित बात से पूरी तरह इनकार कर दिया.

बालोद: जिले के लाटाबोड धान खरीदी केंद्र में एक किसान का धान बीते 15 दिनों से नहीं खरीदा जा रहा है. जिसको लेकर किसान परेशान है. किसान का कहना है कि प्रबंधन द्वारा नित नए नए बहाने बताते हुए उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसान ने आरोप लगाया कि उसके बाद में लाने वाले लोगों का धान खरीदा जा चुका है. किसान ने प्रबंधन पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया. बारिश होने पर किसान को धान खराब होने का डर बना हुआ है.

नहीं हो रही खरीदी, किसान परेशान

किसान है परेशान

किसान ने बताया कि कि धान बेचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज सोसाइटी के चक्कर काटने पड़ रहे है. केंद्र प्रबंधन उसकी समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: 17 दिसंबर तक 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान

कभी कोरोना तो कभी और कुछ बहाना

FarmeR paddy is lying in procurement center for 15 days IN BALOD
नहीं खरीद रहा प्रबंधन

कृषक जागेश्वर साहू ने बताया कि जब वह पहली बार धान बेचने आए थे तो कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने कहा गया था, जबकि इस तरह का कोई नया नियम नहीं आया है, वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने जांच नहीं कराया है फिर भी उनका धान खरीदा गया. किसान ने बताया कि उसने जांच नहीं कराया तो उसके धान को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. उसके बाद धान बेचने की लिमिट सहित अन्य कई तरह के बहाने बनाए गए. जिससे किसान काफी परेशान है. किसान ने बताया कि प्रबंधन ने धान तो मंगा लिया लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी खरीद नहीं रहा है. बरसात में धान खराब होता है तो भी प्रबंधन अपना हाथ खड़े कर देगा.

प्रबंधन ने कहा खरीदेंगे धान

जयपुर प्रबंधक जगत राम साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई समस्या नहीं है. बारी-बारी किसानों का धान खरीद रहे हैं. प्रबंधक ने पीड़ित किसान का धान आगामी सोमवार को खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनके सोसाइटी में अभी बारदाने की कमी है जिसके कारण उन्हें काफी समस्याएं हो रही है. खरीदी केंद्र में धान रखे जाने के किराए संबंधित बात से पूरी तरह इनकार कर दिया.

Last Updated : Dec 18, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.