बालोद: जिले के लाटाबोड धान खरीदी केंद्र में एक किसान का धान बीते 15 दिनों से नहीं खरीदा जा रहा है. जिसको लेकर किसान परेशान है. किसान का कहना है कि प्रबंधन द्वारा नित नए नए बहाने बताते हुए उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसान ने आरोप लगाया कि उसके बाद में लाने वाले लोगों का धान खरीदा जा चुका है. किसान ने प्रबंधन पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया. बारिश होने पर किसान को धान खराब होने का डर बना हुआ है.
किसान है परेशान
किसान ने बताया कि कि धान बेचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज सोसाइटी के चक्कर काटने पड़ रहे है. केंद्र प्रबंधन उसकी समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहा है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: 17 दिसंबर तक 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान
कभी कोरोना तो कभी और कुछ बहाना
कृषक जागेश्वर साहू ने बताया कि जब वह पहली बार धान बेचने आए थे तो कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने कहा गया था, जबकि इस तरह का कोई नया नियम नहीं आया है, वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने जांच नहीं कराया है फिर भी उनका धान खरीदा गया. किसान ने बताया कि उसने जांच नहीं कराया तो उसके धान को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. उसके बाद धान बेचने की लिमिट सहित अन्य कई तरह के बहाने बनाए गए. जिससे किसान काफी परेशान है. किसान ने बताया कि प्रबंधन ने धान तो मंगा लिया लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी खरीद नहीं रहा है. बरसात में धान खराब होता है तो भी प्रबंधन अपना हाथ खड़े कर देगा.
प्रबंधन ने कहा खरीदेंगे धान
जयपुर प्रबंधक जगत राम साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई समस्या नहीं है. बारी-बारी किसानों का धान खरीद रहे हैं. प्रबंधक ने पीड़ित किसान का धान आगामी सोमवार को खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनके सोसाइटी में अभी बारदाने की कमी है जिसके कारण उन्हें काफी समस्याएं हो रही है. खरीदी केंद्र में धान रखे जाने के किराए संबंधित बात से पूरी तरह इनकार कर दिया.