बालोद: डौंडी ब्लॉक में पिछले पंद्रह दिन से डेरा जमाए हाथी अब उत्पात मचाने लगे हैं. जंगल से लगे जबकसा गांव में किसानों के खेतों और कोठार में धान की फसलों को चौपट कर रहे हैं. शुक्रवार की रात 22 जंगली हाथियों का समूह जबकसा गांव में धमा चौकड़ी मचाया. इतना ही नहीं हाथियों ने एक घर को तोड़ दिया, धान को रौंद डाला और एक ग्रामीण की बाइक को भी कुचल डाला. कुछ ग्रामीणों के खेत में पहुंच फसलों को रौंद डाला
जानकारी के अनुसार लगभग 22 जंगली हाथियों का दल है. शुक्रवार को आधी रात उत्पात मचाया. हाथियों ने डौंडी ब्लॉक के जबकसा में आदिवासी मंगलूराम गोड़ का घर और डोमन सिंह कोमरे की बाइक को क्षति पहुंचाई. पहली बार डौंडी क्षेत्र में हाथियों की धमक से ग्रामीण बहुत ज्यादा भयभीत हैं. वहीं वन विभाग उनकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रहा है. वन विभाग के अफसर कोई ठोस उपाय नहीं कर पा रहे हैं.
बाइक सवार पर हाथी ने किया अचानक हमला, बाल-बाल बचे
जंगलों में दंतैल हाथी घूम रहे
बता दें कि हाथियों का दल 15 अक्टूबर को गुरुर रेंज होते हुए डौंडी ब्लॉक के अंतर्गत दल्ली राजहरा रेंज में दाखिल हुआ. एक दिन दल्ली राजहरा रेंज में रहने के बाद से लगातार डौंडी रेंज के जंगलों में घूम रहा है. लिमऊडीह गांव के आसपास के जंगलों में दंतैल ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं. इसी गांव में डीएफओ सतोविषा समाजदार ने ग्रामीणों के साथ एक रात रतजगा भी किया.
बड़े हादसे के इंतेजार में वन विभाग !
साथ ही जिले के कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने भी लिमऊडीह आकर जायज़ा लिया. जंगली हाथी से जान का नुकसान भले नहीं हुआ हो, लेकिन डौंडी रेंज में जंगली हाथी के ठहरे कदम ने ग्रामीणों के मन में भय पैदा कर दिया है. लगता है वन विभाग किसी बड़े हादसे के इंतेजार में है. हाथी के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.