बालोद : बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों सभी प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के वीरेंद्र साहू विधानसभा के तीन बड़े ब्लॉक में जनसंपर्क किया है. इस दौरान वीरेंद्र साहू ने गुंडरदेही से मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद पर तंज कसा है.वीरेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर विधायक कुंवर सिंह निषाद वाहवाही लूट रहे हैं. हमें तो यह जानकारी मिल रही है कि गांव-गांव से विधायक को भगाया भी जा रहा है. यहां की जनता अब पूरी तरह बदलाव की मूड में है.
विकास कार्यों का पड़ा सूखा : बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में विकास कार्यों का सूखा पड़ा हुआ है. हम जब गांव गांव जा रहे हैं तो देख रहे हैं कि सरपंच काफी परेशान हैं. कमीशन दे देकर सरपंचों के आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. विधानसभा में अब बदलाव की उम्मीद लेकर लोग आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रहे हैं.
''हमें विश्वास है कि इस बार जनता को न्याय जरूर मिलेगा. इस बार भ्रष्टाचारी विधायक को लोग बदल कर रहेंगे. वीरेंद्र ने कहा कि हम गांव-गांव घूम रहे हैं तो यह जानकारी मिल रही किस तरह पहले कुंवर सिंह निषाद यहां आए थे जिन्हें भगा दिया गया.आखिर एक विधायक को क्यों गांव से भागना पड़ रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है.''- वीरेंद्र साहू, बीजेपी प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने भी पेश की चुनौती : वहीं बीजेपी कांग्रेस की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने भी चुनौती पेश की है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिन्हा ने कहा कि हम केवल केजरीवाल के नौ गारंटी को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार शामिल है. यह सब मूलभूत सुविधाएं ही जनता को विकास के शिखर पर पहुंचाती है. जब हम लोगों के बीच जा रहे हैं तो उनका जन समर्थन मिल रहा है. यहां की जनता जागरुक है. यहां पर हर बार विधायकों को बदल दिया जाता है. इस बार भी बदलाव करेगी.
''जनता का रुझान बदलाव की ओर है. हमने जो दिल्ली और पंजाब में मॉडल जनता के सामने रखा है. मूलभूत सुविधाओं की अनोखे ढंग से आपूर्ति हुई है. इस विकास के मॉडल को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.''- जसवंत सिन्हा,प्रत्याशी आप
जनता जागरूक, बदलाव होगा : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिन्हा ने कहा कि गुंडरदेही में पिछले 40 वर्षों का इतिहास है कि हर बार यहां पर विधायकों को बदल दिया जाता है. इस बार भी बदलाव की बयान देखने को मिल रही है. हमने शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी इंफ्रास्ट्रक्चर सभी को ध्यान में रखते हुए ऐसी गारंटियां बनाई है जो जनता के हित में है.