बालोद: जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम रुदा के कुंए में बुधवार को 80 साल के बुजुर्ग की लाश मिली. कुंए में बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोग आत्महत्या या फिर हत्या के एंगल को लेकर कयास लगाते रहे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद के लाश को कुंए से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर से पर्दा हट सकेगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
अलसुबह लोगों ने कुंए में देखी लाश: अलसुबह तीन से चार बजे के बीच रुदा गांव के लोगों ने बघेला बारले (80 साल) का शव कुंए में तैरता देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
कुएं के पास मिली चप्पल: मृतक के परिजनों के मुताबिक "सुबह ढूंढने की कोशिश की गई. सभी ने आसपास खोजा. तभी घर के पास वाले कुएं के पास नेता का चप्पल दिखा. चप्पल देखने के बाद से घबराहट में सभी धीरे-धीरे कुंए की तरफ आए और कुंए में देखा. शव को देखकर सभी रोने बिलखने लगे और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-
- Baloda Bazar: दो दिन पहले मंदिर जाने के लिए निकली महिला की मिली लाश
- सूरजपुर: कुएं में मिली एक युवक की लाश, हत्या की आशंका
- Jashpur News: पति ने कुल्हाड़ी मारकर किया पत्नी का मर्डर, हत्या के बाद लाश के पास बैठकर फोन चला रहा था आरोपी
जांच के बाद सामने आएगा सच: गुंडरदेही थाना प्रभारी राकेश ठाकुर बताया कि "शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है." थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि "मामले को हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से देखा जा रहा है. क्योंकि व्यक्ति का चप्पल कुएं से बाहर है इसलिए पहले आत्महत्या के दृष्टिकोण से इसे देख रहे हैं."
परिवार के साथ ही गांव के लोग बघेल बारले की मौत से सदमें में हैं. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो पाएगी.