बालोदः नगर में दशहरा धूमधाम से मनाया गया. राज दशहरा उत्सव समिति की ओर से यह आयोजन किया गया. यहां पर बजरंग दल अखाड़ा की ओर से विशेष प्रदर्शनी लगाई गई. रावण के पुतले का दहन कर पालिका प्रशासन ने एकता और अच्छाई का संदेश दिया.
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने नगरवासियों से अपने अंदर की बुराइयों को नष्ट कर एक नया जीवन शुरू करने का आह्वान किया. कहा कि, यही प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी सच्ची आस्था होगी. कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी.
अच्छाईयों को ग्रहण करने का लिया संकल्प
चोपड़ा ने बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी रावण का दहन किया गया और संदेश दिया गया कि रावण के पुतले के दहन के साथ ही अपने अंदर के अहंकार और बुराइयों को भी दहन करें, तभी समाज सभ्य बन सकता है. उन्होंने बजरंग दल के साहसिक प्रदर्शन का सम्मान किया. नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अपने अंदर के अहंकार को त्याग कर लोगों के साथ मिल-जुलकर हमेशा एक दूसरे की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए.