ETV Bharat / state

Balod: बालोद से पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन को निकला भक्त राजेंद्र - विधायक कुमार सिंह निषाद

बालोद निवासी राजेंद्र निषाद पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन को निकले हैं. बालोद से शुरू हुई ये यात्रा माता वैष्णो देवी के दरबार में खत्म होगी. राजेंद्र की इस यात्रा में स्थानीय प्रशासन भी सहयोग कर रही है.

Bhakta Rajendra
भक्त राजेंद्र
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:28 PM IST

बालोद से पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन

बालोद: बालोद जिले के इरागुड़ा गांव के राजेंद्र कुमार निषाद बालोद से पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की शुरुआत से पहले विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित निषाद समाज के लोगों ने गुंडरदेही से मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना किया. पूजा-अर्चना के बाद राजेन्द्र यात्रा पर निकले. राजेंद्र कुमार की उम्र 46 वर्ष है. वे पहले भी पैदल यात्रा कर चुके हैं. राजेन्द्र दूसरी बार माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले साल 2018 में राजेन्द्र पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे.

संसदीय सचिव ने दिया साथ: संसदीय सचिव और विधायक कुमार सिंह निषाद ने कहा कि "राजेंद्र कुमार निषाद हमारे समाज के गौरव हैं. माता के प्रति भक्ति उनके व्यवहार में झलकती है. वह हम सबको लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि यदि मन में माता के प्रति भक्ति हो, आस्था हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है."

" यह यात्रा आसान हो जाती है क्योंकि रास्ते में लोग भोजन-पानी की व्यवस्था करते हैं. कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं होती. हाथों में मां का ध्वज रहता है तो रास्ते का पता ही नहीं चलता." - राजेंद्र कुमार निषाद

Padyatra to Ramdhun: लागी राम धुन, जयप्रकाश कोरबा से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले, 640 किलोमीटर का सफर पैदल करेंगे तय
hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra 17 मार्च को रायपुर पहुंचेगी हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा
Padyatra of Saints in Chhattisgarh: धर्मांतरण मुक्त राज्य बनाने निकली संतों की पदयात्रा पहुंची नारायणपुर

60 से 65 दिन का लगता है समय: राजेंद्र की मानें तो वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचने में तकरीबन 60 से 65 दिनों का समय लगता है. दुर्ग से कवर्धा, मंडला, जबलपुर होते हुए दिल्ली फिर उसके बाद वैष्णो देवी का का रास्ता किया जाएगा.

बालोद से पैदल माता वैष्णो देवी के दर्शन

बालोद: बालोद जिले के इरागुड़ा गांव के राजेंद्र कुमार निषाद बालोद से पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की शुरुआत से पहले विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित निषाद समाज के लोगों ने गुंडरदेही से मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना किया. पूजा-अर्चना के बाद राजेन्द्र यात्रा पर निकले. राजेंद्र कुमार की उम्र 46 वर्ष है. वे पहले भी पैदल यात्रा कर चुके हैं. राजेन्द्र दूसरी बार माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले साल 2018 में राजेन्द्र पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे.

संसदीय सचिव ने दिया साथ: संसदीय सचिव और विधायक कुमार सिंह निषाद ने कहा कि "राजेंद्र कुमार निषाद हमारे समाज के गौरव हैं. माता के प्रति भक्ति उनके व्यवहार में झलकती है. वह हम सबको लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि यदि मन में माता के प्रति भक्ति हो, आस्था हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है."

" यह यात्रा आसान हो जाती है क्योंकि रास्ते में लोग भोजन-पानी की व्यवस्था करते हैं. कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं होती. हाथों में मां का ध्वज रहता है तो रास्ते का पता ही नहीं चलता." - राजेंद्र कुमार निषाद

Padyatra to Ramdhun: लागी राम धुन, जयप्रकाश कोरबा से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले, 640 किलोमीटर का सफर पैदल करेंगे तय
hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra 17 मार्च को रायपुर पहुंचेगी हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा
Padyatra of Saints in Chhattisgarh: धर्मांतरण मुक्त राज्य बनाने निकली संतों की पदयात्रा पहुंची नारायणपुर

60 से 65 दिन का लगता है समय: राजेंद्र की मानें तो वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचने में तकरीबन 60 से 65 दिनों का समय लगता है. दुर्ग से कवर्धा, मंडला, जबलपुर होते हुए दिल्ली फिर उसके बाद वैष्णो देवी का का रास्ता किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.