बालोद: बालोद जिले के इरागुड़ा गांव के राजेंद्र कुमार निषाद बालोद से पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की शुरुआत से पहले विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित निषाद समाज के लोगों ने गुंडरदेही से मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना किया. पूजा-अर्चना के बाद राजेन्द्र यात्रा पर निकले. राजेंद्र कुमार की उम्र 46 वर्ष है. वे पहले भी पैदल यात्रा कर चुके हैं. राजेन्द्र दूसरी बार माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले साल 2018 में राजेन्द्र पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे.
संसदीय सचिव ने दिया साथ: संसदीय सचिव और विधायक कुमार सिंह निषाद ने कहा कि "राजेंद्र कुमार निषाद हमारे समाज के गौरव हैं. माता के प्रति भक्ति उनके व्यवहार में झलकती है. वह हम सबको लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि यदि मन में माता के प्रति भक्ति हो, आस्था हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है."
" यह यात्रा आसान हो जाती है क्योंकि रास्ते में लोग भोजन-पानी की व्यवस्था करते हैं. कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं होती. हाथों में मां का ध्वज रहता है तो रास्ते का पता ही नहीं चलता." - राजेंद्र कुमार निषाद
60 से 65 दिन का लगता है समय: राजेंद्र की मानें तो वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचने में तकरीबन 60 से 65 दिनों का समय लगता है. दुर्ग से कवर्धा, मंडला, जबलपुर होते हुए दिल्ली फिर उसके बाद वैष्णो देवी का का रास्ता किया जाएगा.