बालोदः कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) काल में प्रशासन (Administration) और शासन (Governance) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली मितानिन कार्यकर्ता आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हैं. टीकाकरण (vaccination) केंद्रों में भी परस्पर ड्यूटी करने वाले इन मितानिन कार्यकर्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. मितानिन कार्यकर्ता प्रशासन के समक्ष अपनी मांग करने पहुंच गईं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा. कहा कि मांगें पूरी नहीं की गई तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. आज मितानिनों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पुरंदेश्वरी के मन में किसानों के लिए नफरत इसलिए दिया थूकने वाला बयान: सीएम बघेल
आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहीं कार्यकर्ता
मितानिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों हमें जीवन यापन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जितने भी प्रकरणों में मितानिन कार्यकर्ताओं ने काम किया, जो राशि मिलती है उन्हें बढ़ाने की बात कही जा रही है और स्वास्थ विभाग द्वारा जो भी सर्वे कराए जाते हैं उन सभी सर्वे में किसी तरह की कोई राशि नहीं मिलती. केंद्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत मितानिन कार्यकर्ताओं को मानदेय देने की घोषणा की गई है. उसे भी जल्द से जल्द देना चाहिए. उन्होंने आंदोलन को और उग्र किए जाने की बात कही.