ETV Bharat / state

Balod News बालोद में गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई बाइक, 2 की मौत - बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर

Death in road accident on Balod Dhamtari main road बालोद जिले में बुधवार रात को दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. बाइक सवार दो युवक गन्ने से भरी ट्रॉली में टकरा गए जिससे ये हादसा हुआ. टक्कर के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान दूसरे शख्स ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ट्रॉली विपरीत दिशा में रखी हुई थी. दोनों धमतरी जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. Accident near petrol pump in Balod

Accident near petrol pump in Balod
बालोद में पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 9:03 AM IST

बालोद: एक्सीडेंट की घटना बालोद– धमतरी मुख्य मार्ग से ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड के पास हुई है. जिसमे धमतरी से अपने गांव मालीघोरी खपरी जा रहे दो व्यक्ति तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक ट्रॉली से टकरा गए. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना रात 8 बजे की है. road accident on Balod Dhamtari main road

मौके पर पहुंचीं पुलिस: बालोद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर जांच जुट गई है. बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर Balod police station in charge Naveen Borkar ने कहा "ट्रैक्टर ट्रॉली को विपरीत दिशा में खड़ा किया गया था. जिसके वजह से हादसा हुआ है. जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है."Accident near petrol pump in Balod

मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से सात विद्यार्थियों की मौत


धमतरी से आ रहे थे बाइक सवार: बता दें कि ग्राम करकाभाट के गन्ने के कारखाने में सैंकड़ों गाड़ियां गन्ने से भरी हुई गुजरती है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भी गन्ना भरे ट्रॉलियों को खड़ा कर दिया जाता है. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं होती रहती है.

बालोद: एक्सीडेंट की घटना बालोद– धमतरी मुख्य मार्ग से ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड के पास हुई है. जिसमे धमतरी से अपने गांव मालीघोरी खपरी जा रहे दो व्यक्ति तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक ट्रॉली से टकरा गए. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना रात 8 बजे की है. road accident on Balod Dhamtari main road

मौके पर पहुंचीं पुलिस: बालोद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर जांच जुट गई है. बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर Balod police station in charge Naveen Borkar ने कहा "ट्रैक्टर ट्रॉली को विपरीत दिशा में खड़ा किया गया था. जिसके वजह से हादसा हुआ है. जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है."Accident near petrol pump in Balod

मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से सात विद्यार्थियों की मौत


धमतरी से आ रहे थे बाइक सवार: बता दें कि ग्राम करकाभाट के गन्ने के कारखाने में सैंकड़ों गाड़ियां गन्ने से भरी हुई गुजरती है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भी गन्ना भरे ट्रॉलियों को खड़ा कर दिया जाता है. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं होती रहती है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.