बालोद: एक्सीडेंट की घटना बालोद– धमतरी मुख्य मार्ग से ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड के पास हुई है. जिसमे धमतरी से अपने गांव मालीघोरी खपरी जा रहे दो व्यक्ति तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक ट्रॉली से टकरा गए. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना रात 8 बजे की है. road accident on Balod Dhamtari main road
मौके पर पहुंचीं पुलिस: बालोद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर जांच जुट गई है. बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर Balod police station in charge Naveen Borkar ने कहा "ट्रैक्टर ट्रॉली को विपरीत दिशा में खड़ा किया गया था. जिसके वजह से हादसा हुआ है. जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है."Accident near petrol pump in Balod
मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से सात विद्यार्थियों की मौत
धमतरी से आ रहे थे बाइक सवार: बता दें कि ग्राम करकाभाट के गन्ने के कारखाने में सैंकड़ों गाड़ियां गन्ने से भरी हुई गुजरती है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भी गन्ना भरे ट्रॉलियों को खड़ा कर दिया जाता है. जिससे आए दिन दुर्घटनाओं होती रहती है.