ETV Bharat / state

Balod Crime news : दल्लीराजहरा में मिली युवक की लाश - बीएसपी क्वार्टर

दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के क्वार्टर में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Balod Crime news
दल्लीराजहरा में मिली युवक की लाश
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:45 PM IST

बालोद : दल्ली राजहरा के निर्मला सेक्टर के बीएसपी क्वार्टर से बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो क्वार्टर में अकेले रहने वाले कर्मचारी नंदा चिन्ना रायडू की सड़ी गड़ी लाश पलंग पर पड़ी मिली. लाश को देखने पर दो तीन दिन पहले मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

क्या है मौत का कारण : राजहरा थाना निरीक्षक वीणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि '' दरवाजा अंदर से लगा हुआ है इसलिए हम इसे आत्महत्या की नजर से देख रहे हैं. क्योंकि अंदर कोई भी दाखिल नहीं हुआ है और दरवाजा कड़ाई से अंदर से लॉक था. हमें भी अंदर जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. दरवाजे को तोड़ना पड़ा तब जाकर हम अंदर दाखिल हो पाए हैं.''

कौन है मृतक : जिस नंदा चिन्ना रायडू की लाश मिली है, उस व्यक्ति का कुछ वर्षों पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. वह घर में अकेले ही रहता था. घटना के बाद जब हमने उसके परिवार के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि इसके परिजन आंध्रप्रदेश में रहते हैं. उनके परिजनों को भी घटना के संदर्भ में सूचना दे दी गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश

कैसे मिली पुलिस को सूचना : जिस क्वार्टर में यह घटना घटी है, उसके ऊपर वाले माले में भी एक परिवार रहता है. जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था तो कमरे के पास से गुजरते समय बदबू महसूस हुई. जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और फिर सभी ने मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर सभी की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. तब कहीं जाकर सड़ी गली लाश मिली.

बालोद : दल्ली राजहरा के निर्मला सेक्टर के बीएसपी क्वार्टर से बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो क्वार्टर में अकेले रहने वाले कर्मचारी नंदा चिन्ना रायडू की सड़ी गड़ी लाश पलंग पर पड़ी मिली. लाश को देखने पर दो तीन दिन पहले मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

क्या है मौत का कारण : राजहरा थाना निरीक्षक वीणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि '' दरवाजा अंदर से लगा हुआ है इसलिए हम इसे आत्महत्या की नजर से देख रहे हैं. क्योंकि अंदर कोई भी दाखिल नहीं हुआ है और दरवाजा कड़ाई से अंदर से लॉक था. हमें भी अंदर जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. दरवाजे को तोड़ना पड़ा तब जाकर हम अंदर दाखिल हो पाए हैं.''

कौन है मृतक : जिस नंदा चिन्ना रायडू की लाश मिली है, उस व्यक्ति का कुछ वर्षों पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. वह घर में अकेले ही रहता था. घटना के बाद जब हमने उसके परिवार के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि इसके परिजन आंध्रप्रदेश में रहते हैं. उनके परिजनों को भी घटना के संदर्भ में सूचना दे दी गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश

कैसे मिली पुलिस को सूचना : जिस क्वार्टर में यह घटना घटी है, उसके ऊपर वाले माले में भी एक परिवार रहता है. जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था तो कमरे के पास से गुजरते समय बदबू महसूस हुई. जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और फिर सभी ने मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर सभी की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. तब कहीं जाकर सड़ी गली लाश मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.