ETV Bharat / state

Balod Accident: जब एंबुलेंस 11 शव लेकर गांव पहुंची तो चीत्कार उठा सोरम गांव, देखिए वीडियो

author img

By

Published : May 4, 2023, 1:37 PM IST

Updated : May 4, 2023, 3:08 PM IST

Balod road accident बालोद सड़क हादसे के 11 मृतकों के शव जब गांव पहुंचे तो गांव में चीख पुकार मच गई. हर कोई मृतकों को श्रद्धांजलि देने दौड़ने लगा. Chhattisgarh news

Balod Accident
बालोद सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

बालोद: बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मृत सभी 11 शवों को धमतरी जिले के सोरम भटगांव लाया गया. गांव में जब सभी के शव पहुंचे तो पूरा गांव मृतकों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. 11 मृतकों में से 10 एक ही परिवार के हैं. एक अन्य ग्रामीण है. सभी बुधवार को कांकेर के चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी एसयूवी से धमतरी से चारामा के लिए निकले थे, इसी दौरान बालोद के ग्राम जगतरा नेशनल हाइवे 30 में ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

मृतकों के नाम: केशव साहू (34 वर्ष), डोमेश ध्रुव (19 वर्ष), टोमिन साहू (33 वर्ष), संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), लक्ष्मी साहू (45 वर्ष), धरमराज साहू (55 वर्ष), उषा साहू (52 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष), ईशान साहू (डेढ़ वर्ष).

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान: मृतक के परिजनों को सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजा राशि का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में सीएम ने कहा-बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों और डामेश ध्रुव के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूं. यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं. लेकिन इस दुःख में हम सब एकजुट हैं.

स्पेशल टीम का गठन: सड़क हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार है. बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूरी घटना को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

बालोद: बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मृत सभी 11 शवों को धमतरी जिले के सोरम भटगांव लाया गया. गांव में जब सभी के शव पहुंचे तो पूरा गांव मृतकों को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. 11 मृतकों में से 10 एक ही परिवार के हैं. एक अन्य ग्रामीण है. सभी बुधवार को कांकेर के चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी एसयूवी से धमतरी से चारामा के लिए निकले थे, इसी दौरान बालोद के ग्राम जगतरा नेशनल हाइवे 30 में ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

मृतकों के नाम: केशव साहू (34 वर्ष), डोमेश ध्रुव (19 वर्ष), टोमिन साहू (33 वर्ष), संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), लक्ष्मी साहू (45 वर्ष), धरमराज साहू (55 वर्ष), उषा साहू (52 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष), ईशान साहू (डेढ़ वर्ष).

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान: मृतक के परिजनों को सीएम भूपेश बघेल ने मुआवजा राशि का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में सीएम ने कहा-बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों और डामेश ध्रुव के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूं. यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं. लेकिन इस दुःख में हम सब एकजुट हैं.

स्पेशल टीम का गठन: सड़क हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार है. बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूरी घटना को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 4, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.