बालोदः जिले में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है. आरोपी लोगों को झांसा देकर उनके साथ ठगी कर लेते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो एटीएम कार्ड से जुड़ा हुआ है. एटीएम सेंटर में जहां आरोपी बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते है. मदद करने के लिए आरोपी उनका एटीएम लेते हैं और फिर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं.जबतक शख्स को पता चलता है आरोपी उनका एटीएम बदलकर फरार हो जाते हैं.
आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर करते हैं धोखाधड़ी
आरोपी मदद करने के लिए पहले आपका एटीएम कार्ड लेते है और अगला शख्स भरोसा करके उसे अपना एटीएम कार्ड भी दे देता है. उसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी शख्स के एटीएम कार्ड से हजारो उड़ा लेता है. एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बालोद लाया गया है. जो उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं.
पढ़ें- एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की असफल कोशिश
मदद के नाम पर करते हैं खिलवाड़
ग्राम कोटगांव के निवासी अर्जुन्दा एटीएम सेंटर से पैसा निकालने गया था. एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकलने पर बगल में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा मैं निकाल देता हूं. वहीं पीड़ित ने अपना एटीएम अज्ञात व्यक्ति को दे दिया और पिन भी बता दिया. उतने में आरोपी एटीएम बदलकर वहां से फरार हो गया. पीड़ित जब बैंक गया तो पता चला कि उसके एटीएम से 8 हजार निकाला गया है. पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद साइबर सेल की टीम बैंक से खातों का डिटेल प्राप्त उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ रवाना हो गई. टीम ने वहां ग्रामीण के वेषभूषा में 10 दिन रहकर पता किया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.