बालोद: पूरे प्रदेश में दुर्गापूजा की धूम है. महाअष्टमी के अवसर पर जिले के सारे देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. विशेष रुप से रविवार को मां सियादेवी मंदिर और गंगा मैया मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. मां की विशेष पूजा अर्चना हुई और कई जगहों पर कन्या भोज और हवन का आयोजन किया गया.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए. पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में मुस्तैद रहे. सुरक्षा को और पुख्ता बनाए रखने के लिए मंदिरों में सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी गई.
पढ़ें- बालोद: सरपंचों ने निकाली विशाल रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बाजारों में छाई रही रौनक
महाअष्टमी के मौके पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ रही, बालोद के अलावा सिया देवी मंदिर और गंगा मैया मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन पूजन और हवन का विशेष महत्व है.