बालोद: प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बेमौसम बारिश की वजह से जनजीवन तो अस्त-व्यस्त है ही, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी अन्नदाता के हिस्से आई है. खराब मौसम की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
किसानों का कहना है कि, मौसम की वजह से सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसमें प्याज, लाल भाजी और खट्टा भाजी आदि शामिल हैं. साथ ही किसानों का कहना है कि, 'पिछले साल हुद-हुद तुफान आया था तब प्रशासन ने पटवारी के माध्यम से सर्वे कराया था, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया.' जिसकी वजह से इस बार के नुकसान को लेकर किसानों ने प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं रखी है.
जिले में बारिश की वजह से भिंडी, प्याज, लाल भाजी, नवलगोल, फूलगोभी आदि सब्जियां पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं. किसानों ने बताया कि, 'जो नए बीज बोए गए थे वह गल रहे हैं और जो खड़ी फसल थी वह भी खराब हो चुकी है. साथ ही सब्जी के खराब होने से इनके दाम बढ़ने की संभावना है.'