ETV Bharat / state

बालोद: डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला आरक्षक बर्खास्त, कई धाराओं के तहत गिरफ्तार

बालोद में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को सिगरेट से दागने वाले आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे भिलाई के एक निजी लॉज से गिरफ्तार किया गया.

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 11:03 PM IST

accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बालोद/दुर्ग: बालोद के ग्राम सिवनी में डेढ़ वर्षीय मासूम को सिगरेट से दागने वाले आरक्षक अविनाश राय को जिला पुलिस की टीम ने भिलाई से गिरफ्तार किया है. बच्ची के साथ किए गए इस हैवानियत को लेकर लोगों में गुस्सा है. इस आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार करने बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ धाराओं में भी वृद्धि की गई है. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था.

आरोपी के खिलाफ बढ़ी धाराएं

जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ वहशीपन करने वाले आरक्षक को जिला पुलिस ने भिलाई के एक निजी लॉज से गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गई हैं. चूंकि आरक्षक दुर्ग में पदस्थ है इसलिए अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई के लिए दुर्ग पुलिस को पत्र लिखा गया है.

पढ़ें- पति की गुहार- कोई मुझे मेरी पत्नी का शव दिला दो

बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी डेढ़ साल की बेटी को अविनाश राय नाम के युवक ने सिगरेट से दाग दिया. साथ ही उसके साथ भी मारपीट की. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ बालोद थाना में धारा 337, 294,323, 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

दुर्ग में होगी विभागीय जांच

विवेचना में बढ़ाई गई धारा
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिला पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार आरोपी भिलाई के एक लॉज में मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही विवेचना के दौरान धारा 75, किशोर न्याय बालको की देखरेख अधिनियम और 3,2,5, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम भी जोड़ा है.

दुर्ग में होगी विभागीय जांच
आरोपी आरक्षक वर्तमान में दुर्ग में तैनात है और कार्रवाई के लिए दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना को अंजाम देने के बाद से आरक्षक भिलाई के एक लॉज में नाम बदलकर छुपा हुआ था. घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग इस आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है.

बालोद/दुर्ग: बालोद के ग्राम सिवनी में डेढ़ वर्षीय मासूम को सिगरेट से दागने वाले आरक्षक अविनाश राय को जिला पुलिस की टीम ने भिलाई से गिरफ्तार किया है. बच्ची के साथ किए गए इस हैवानियत को लेकर लोगों में गुस्सा है. इस आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार करने बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ धाराओं में भी वृद्धि की गई है. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था.

आरोपी के खिलाफ बढ़ी धाराएं

जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ वहशीपन करने वाले आरक्षक को जिला पुलिस ने भिलाई के एक निजी लॉज से गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गई हैं. चूंकि आरक्षक दुर्ग में पदस्थ है इसलिए अनुशासनात्मक और विभागीय कार्रवाई के लिए दुर्ग पुलिस को पत्र लिखा गया है.

पढ़ें- पति की गुहार- कोई मुझे मेरी पत्नी का शव दिला दो

बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी डेढ़ साल की बेटी को अविनाश राय नाम के युवक ने सिगरेट से दाग दिया. साथ ही उसके साथ भी मारपीट की. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ बालोद थाना में धारा 337, 294,323, 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

दुर्ग में होगी विभागीय जांच

विवेचना में बढ़ाई गई धारा
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिला पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार आरोपी भिलाई के एक लॉज में मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही विवेचना के दौरान धारा 75, किशोर न्याय बालको की देखरेख अधिनियम और 3,2,5, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम भी जोड़ा है.

दुर्ग में होगी विभागीय जांच
आरोपी आरक्षक वर्तमान में दुर्ग में तैनात है और कार्रवाई के लिए दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना को अंजाम देने के बाद से आरक्षक भिलाई के एक लॉज में नाम बदलकर छुपा हुआ था. घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग इस आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.