बालोद : जिले में गोधन न्याय योजना के तहत किसान काफी लाभान्वित हो रहे हैं. साथ ही किसान अब गोबर के महत्व और कीमत को भी समझ रहे हैं. सभी किसान गोबर को इकट्ठा करने में जुटे हैं. सरकार की ओर से भी प्राथमिकता से गोबर की खरीदी की जा रही है. ऐसे में बालोद जिले में गोबर की खरीदी की जा रही है. गोबर बेचने वाले किसान भी काफी खुश हैं और प्रशासन की इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लेकर आगे बढ़ रही है. इस योजना से किसान अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
पढ़ें : रायपुर: कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष बने सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र चौबे ने कराया पदभार ग्रहण
2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे जा रहे इस गोबर से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी. इसे पैकिंग कर ऊंचे दामों में बेचा जाएगा. इससे जैविक ढंग से उर्वरक क्षमता बढ़ाई जा सकती है और जो रासायनिक खाद किसान उपयोग करते हैं उससे भी निर्भरता किसानों की कम होगी. साथ ही सरकार को आए तो मिलेगा, किसान भी इस योजना से आत्मनिर्भर बन पाएंगे.