बालोद: छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में शनिवार को कोरोना वॉरियर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई. इस दौरान बालोद के अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदार और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.
विभिन्न वेशभूषा में यह कोरोना वॉरियर्स सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक करते नजर आए . बालोद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई है. रैली में फिल्मी डायलॉग और अन्य बैनर पोस्टर से लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया गया.
लोगों से की गई अपील
विनोद शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हमें जागरूक रहने और कोरोना से बचाव के लिए बताए जा रहे गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलने और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम जितना इस बीमारी से बचेंगे संक्रमण का खतरा उतना ही कम होता जाएगा. रैली में शामिल पार्षद योगराज भारती ने कहा कि अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है.
पढ़ें: बालोद: 'यमराज' ने लोगों से की मास्क लगाने की अपील, कोरोना को बताया दूत
बढ़ाई गई कोरोना टेस्ट की क्षमता
बता देंं कि जिला प्रशासन कोरोना से बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में जांच की क्षमता बढ़ा दी गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. शुक्रवार को 2 हजार 450 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 72 हजार 580 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 620 है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 688 लोगों की मौत हो चुकी है.
- कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 72 हजार 580
- कुल डिस्चार्ज मरीज - 1 लाख 46 हजार 222
- एक्टिव केस - 24 हजार 620
- कुल मौतें - 1 हजार 688