बालोद: जिले के कोविड-19 आइसोलेशन केंद्र पाकुरभाट से कुछ मरीजों के वीडियो सामने आए हैं. यहां रखे गए मरीज मस्ती भरे अंदाज में खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं. बोरियत को भगाने के लिए ये मरीज छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कर्मा गाने पर आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले सभी पुरुष और महिला एक साथ डांस कर रहे हैं.
मन को खुश रखने के लिए यहां रूके हुए मरीज नाच-गाने के साथ ही खेल खेलकर भी अपना मनोरंजन करते हैं. कुर्सी दौड़ के माध्यम से भी वे खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं. पाकुरभाट स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज तरह-तरह के मनोरंजन कर खुद को जल्द स्वस्थ करने का उपाय निकाल रहे हैं. नाच-गाने और खेल के साथ उनका दिन अच्छे से बीत भी जाता है और उन्हें अकेलेपन का एहसास भी नहीं होता.
मनोरंजन से मरीज रहते हैं खुश
बालोद में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है कि कोविड-19 आइसोलेशन केंद्र में सुविधाओं के लिए भी प्रशासन मुस्तैद है. ऐसे में बोर हो रहे मरीज स्वयं अपने मनोरंजन के लिए रास्ता निकाल रहे हैं. प्रशासन के माध्यम से भी बीच-बीच में वहां ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति की जाती है, ताकि लोगों को घर से दूर अकेलेपन का एहसास ना हो. इसके साथ ही बेहतरीन पुस्तकें और खिलौने भी बच्चों के लिए भेजे गए हैं.
पढ़ें- बालोद: ऑपरेशन मुस्कान से लौटी 139 परिवारों की मुस्कान, पुलिस ने बिछड़ों को मिलाया अपनों से
जिले में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 493 हो गई है. इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 759 है. 2 हजार 724 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके साथ ही 10 मरीजों की मौत हो गई है. प्रशासन ने कोविड-19 सेंटर्स में अच्छे भोजन के साथ-साथ मरीजों के मनोरंजन के लिए एक्टिविटी कराने के लिए निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही मरीजों को दूसरे माध्यमों से भी जल्द स्वस्थ करने की पहल की जा रही है.