ETV Bharat / state

मरवाही की जनता को कांग्रेस पर भरोसा, भारी वोटों से होगी जीत: ताम्रध्वज साहू - गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान

छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई प्रोफाइल मरवाही सीट पर आज फैसला आने वाला है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है. उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मरवाही में भारी वोटों से कांग्रेस की जीत होगी.

chhattisgarh home minister
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 11:51 AM IST

बालोद: मरवाही उपचुनाव की मनतगणना जारी है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साहू ने कहा कि हमें पहले से ही अनुमान था कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होगी. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है.

मरवाही की जनता को कांग्रेस पर भरोसा

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मरवाही शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मरवाही अनुसूचित जनजाति का इलाका है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28वां जिला घोषित किया और इसका असर उपचुनाव में भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही को 300 से 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. सरकार के इस फैसले से जनता खुश है और वो मरवाही में कांग्रेस को ही चुनेगी.

मरवाही को जिला बनाने का मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है. सीएम बघेल जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने अपने दौरे के दौरान कांग्रेस की सरकार आने पर मरवाही को जिला बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने अपना वादा मुख्यमंत्री बनते ही पूरा किया, जबकि उस समय चुनाव जैसा कोई माहौल नहीं था.

पढ़ें: ETV भारत से बोले पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव- 'मरवाही में कांग्रेस की जीत पक्की'

कांग्रेस सरकार पर भरोसा करती है मरवाही की जनता

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी कथनी और करनी अलग-अलग नहीं है. दोनों एक जैसी है. कांग्रेस ने जो वादा किया उसे पूरा भी किया और इसी का परिणाम है कि मरवाही में लोग कांग्रेस पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव रैली के प्रचार के दौरान ही पता चल गया था कि मरवाही की जनता को कांग्रेस पर विश्वास है. लोगों को भरोसा है कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होने के बाद जिले का विकास होगा.

बालोद: मरवाही उपचुनाव की मनतगणना जारी है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साहू ने कहा कि हमें पहले से ही अनुमान था कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होगी. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है.

मरवाही की जनता को कांग्रेस पर भरोसा

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मरवाही शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मरवाही अनुसूचित जनजाति का इलाका है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28वां जिला घोषित किया और इसका असर उपचुनाव में भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही को 300 से 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. सरकार के इस फैसले से जनता खुश है और वो मरवाही में कांग्रेस को ही चुनेगी.

मरवाही को जिला बनाने का मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है. सीएम बघेल जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने अपने दौरे के दौरान कांग्रेस की सरकार आने पर मरवाही को जिला बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने अपना वादा मुख्यमंत्री बनते ही पूरा किया, जबकि उस समय चुनाव जैसा कोई माहौल नहीं था.

पढ़ें: ETV भारत से बोले पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव- 'मरवाही में कांग्रेस की जीत पक्की'

कांग्रेस सरकार पर भरोसा करती है मरवाही की जनता

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी कथनी और करनी अलग-अलग नहीं है. दोनों एक जैसी है. कांग्रेस ने जो वादा किया उसे पूरा भी किया और इसी का परिणाम है कि मरवाही में लोग कांग्रेस पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव रैली के प्रचार के दौरान ही पता चल गया था कि मरवाही की जनता को कांग्रेस पर विश्वास है. लोगों को भरोसा है कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होने के बाद जिले का विकास होगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.