ETV Bharat / state

बालोद: गांधी जयंती पर कांग्रेस ने दिया धरना, कृषि कानून का किया विरोध

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:23 PM IST

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बालोद में कांग्रेस ने महात्मा गांधी को याद किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया.

Congress remembers Mahatma Gandhi
कांग्रेस ने किया कृषि कानून का विरोध

बालोद: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. कार्यकर्ताओं से उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज गांधी जी की जयंती है, हम केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए हैं. जिसका विरोध कांग्रेस समेत छत्तीसगढ़ के कई किसान संगठन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो बिल पास कर कानून बनाए गए हैं उनका विरोध हम कर रहे हैं. यह एक काला कानून है. जिसमें विपक्ष को भी दबाने की कोशिश की गई है. साथ ही किसानों को खत्म करने की साजिश केंद्र सरकार ने रची है. जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं.

कांग्रेस ने किया कृषि कानून का विरोध

पढ़ें: कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले की जांच के लिए बनी कमेटी से मीडियाकर्मियों की अनबन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि केंद्र सरकार सीधे-सीधे किसानों के साथ छलावा कर रही है. मंडी व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. हम लोग यहां निवास करते हैं. तो हमें दिल्ली-मुंबई के मंडी से क्या मतलब. हमें तो नजदीक की मंडियों में ही अपनी फसल बेचनी है. साथ ही टेंडर फार्मिंग को भी खत्म किया जा रहा है.

पढ़ें: बालोद: हाथरस की घटना पर लोगों में गुस्सा, निकाला कैंडल मार्च

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में भ्रमण किया. भजन गाया और इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. सभी केंद्र सरकार के पारित नए विधेयक का विरोध कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र की सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है. तो हम आगे बड़ा आंदोलन करेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण काल को देखते हुए फिलहाल सांकेतिक रूप से धरने पर बैठे हैं.

बालोद: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. कार्यकर्ताओं से उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज गांधी जी की जयंती है, हम केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए हैं. जिसका विरोध कांग्रेस समेत छत्तीसगढ़ के कई किसान संगठन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो बिल पास कर कानून बनाए गए हैं उनका विरोध हम कर रहे हैं. यह एक काला कानून है. जिसमें विपक्ष को भी दबाने की कोशिश की गई है. साथ ही किसानों को खत्म करने की साजिश केंद्र सरकार ने रची है. जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं.

कांग्रेस ने किया कृषि कानून का विरोध

पढ़ें: कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले की जांच के लिए बनी कमेटी से मीडियाकर्मियों की अनबन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि केंद्र सरकार सीधे-सीधे किसानों के साथ छलावा कर रही है. मंडी व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. हम लोग यहां निवास करते हैं. तो हमें दिल्ली-मुंबई के मंडी से क्या मतलब. हमें तो नजदीक की मंडियों में ही अपनी फसल बेचनी है. साथ ही टेंडर फार्मिंग को भी खत्म किया जा रहा है.

पढ़ें: बालोद: हाथरस की घटना पर लोगों में गुस्सा, निकाला कैंडल मार्च

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में भ्रमण किया. भजन गाया और इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. सभी केंद्र सरकार के पारित नए विधेयक का विरोध कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र की सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है. तो हम आगे बड़ा आंदोलन करेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण काल को देखते हुए फिलहाल सांकेतिक रूप से धरने पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.