ETV Bharat / state

बालोद: अटल चौक पर सुखाए जा रहे कंडे, कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

अटल चौक की दुर्दशा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी के विख्यात नेता अटल जी के नाम पर बनाए गए चौक-चौराहों को संरक्षित रख पाने में बीजेपी असमर्थ साबित हो रही है.

Congress president taunted BJP over Atal Chowk's plight
अटल चौक की दुर्दशा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर कसा तंज
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 4:16 PM IST

बालोद: जिले में कुछ जगहों पर पिछली बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए अटल चौक का बुरा हाल है. सुंदरा नवागांव में तो अटल चौक के ऊपर पुल बना दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ लोग अटल चौक पर कंडे सुखाने का काम कर रहे हैं, जिस पर भाजपा और कांग्रेस अब आमने-सामने हैं.

भाजपा का कहना है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र की चिंता करें. अटल चौक की चिंता करने के लिए भाजपा है.' वहीं कांग्रेस का कहना है कि 'अपने सरकार की ओर से निर्मित और विख्यात नेता अटल जी के नाम पर बनाए गए चौक चौराहों को संरक्षण कर पाने में भाजपा असमर्थ साबित हो रही है.'

अटल चौक पर सुखाए जा रहे कंडे

एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल

बालोद में इन दिनों अटल चौक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. बता दें कि अटल चौक भाजपा सरकार की ओर से भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनाया गया था. जो कि अब बदहाल स्थिति में है.

भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर ध्यान दें और उसे पूरे करने में अपना सारा समय लगाएं. अटल चौक की चिंता करने के लिए हम हैं.' वहीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष का कहना है कि 'अपने शीर्ष नेता के नाम पर बने चौक-चौराहों को आज भाजपा संरक्षित नहीं कर पा रही इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व को लेकर कितने गैर जिम्मेदार हैं'.

बालोद: जिले में कुछ जगहों पर पिछली बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए अटल चौक का बुरा हाल है. सुंदरा नवागांव में तो अटल चौक के ऊपर पुल बना दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ लोग अटल चौक पर कंडे सुखाने का काम कर रहे हैं, जिस पर भाजपा और कांग्रेस अब आमने-सामने हैं.

भाजपा का कहना है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र की चिंता करें. अटल चौक की चिंता करने के लिए भाजपा है.' वहीं कांग्रेस का कहना है कि 'अपने सरकार की ओर से निर्मित और विख्यात नेता अटल जी के नाम पर बनाए गए चौक चौराहों को संरक्षण कर पाने में भाजपा असमर्थ साबित हो रही है.'

अटल चौक पर सुखाए जा रहे कंडे

एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल

बालोद में इन दिनों अटल चौक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. बता दें कि अटल चौक भाजपा सरकार की ओर से भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनाया गया था. जो कि अब बदहाल स्थिति में है.

भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर ध्यान दें और उसे पूरे करने में अपना सारा समय लगाएं. अटल चौक की चिंता करने के लिए हम हैं.' वहीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष का कहना है कि 'अपने शीर्ष नेता के नाम पर बने चौक-चौराहों को आज भाजपा संरक्षित नहीं कर पा रही इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व को लेकर कितने गैर जिम्मेदार हैं'.

Last Updated : Feb 12, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.