बालोद: जिले में कुछ जगहों पर पिछली बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए अटल चौक का बुरा हाल है. सुंदरा नवागांव में तो अटल चौक के ऊपर पुल बना दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ लोग अटल चौक पर कंडे सुखाने का काम कर रहे हैं, जिस पर भाजपा और कांग्रेस अब आमने-सामने हैं.
भाजपा का कहना है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र की चिंता करें. अटल चौक की चिंता करने के लिए भाजपा है.' वहीं कांग्रेस का कहना है कि 'अपने सरकार की ओर से निर्मित और विख्यात नेता अटल जी के नाम पर बनाए गए चौक चौराहों को संरक्षण कर पाने में भाजपा असमर्थ साबित हो रही है.'
एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल
बालोद में इन दिनों अटल चौक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. बता दें कि अटल चौक भाजपा सरकार की ओर से भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनाया गया था. जो कि अब बदहाल स्थिति में है.
भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर ध्यान दें और उसे पूरे करने में अपना सारा समय लगाएं. अटल चौक की चिंता करने के लिए हम हैं.' वहीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष का कहना है कि 'अपने शीर्ष नेता के नाम पर बने चौक-चौराहों को आज भाजपा संरक्षित नहीं कर पा रही इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व को लेकर कितने गैर जिम्मेदार हैं'.