बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बालोद दौरे को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने सवाल उठाए हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा और जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ने मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh visit Balod) को घेरा है. उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री आए और चले गए. भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने ना अधूरे आवास योजना को लेकर बात की, ना युवाओं के 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते पर कोई बात की. ये कैसी भेंट मुलाकात (BJYM accused of ignoring unemployed youth) हुई. आवाज उठाने पर हवालात भेजा जा रहा है. balod news
गिरफ्तार हुए थे कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बालोद आगमन पर भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाने की कोशिश की. झलमला मुख्य मार्ग की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने झलमला चौक से गिरफ्तार कर लिया और अस्थाई जेल में दाखिल कर दिया.
2500 रुपए भत्ता की मांग: भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हल्ला बोल आंदोलन पर हुए फर्जी एफआईआर को वापस लिया जाए. 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, शराब बंदी करने और शासकीय कर्मचारी की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग युवा मोर्चा कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: बालोद के कुकुरदेव मंदिर की महिमा, सीएम भूपेश ने की पूजा
अगर मिलता समय तो करते बात: प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू और गजेंद्र यादव ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सीएम को भेंट मुलाकात करना है, तो हमसे भी मुलाकात करना था. अगर समय देते तो हमें विरोध का सहारा लेना पड़ता. नियम से हमें मिलने देना था, हम भी अपनी बातों को रखना चाहते थे. शायद इससे सरकार का कोई भला हो जाता.
कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप: भाजपा युवा मोर्चा बालोद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार छत्तीसगढ़ से पैसा दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय भेज रही है. भूपेश सरकार हमारे युवा साथियों को न ही बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं और ना ही शासकीय कर्मचारियों की मांग पूरी कर रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि पुलिस को आगे रखकर प्रशासन का दुरूपयोग किया जा रहा है. युवाओं को को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है.
जनता को छलने का आरोप: युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रिंकु शर्मा ने भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवाओं, महिला समूह, किसान, कर्मचारी अधिकारी सभी पीड़ित है. प्रदेश सरकार जनता को छल रही है.