बालोद : सीएम भूपेश बघेल ने देवरी ब्लॉक के भरदा गांव में अपनी मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के नाम पर बने पार्क का लोकार्पण किया.इस पार्क में सीएम भूपेश की मां की आदमकद प्रतिमा भी लगाई गई है. पार्क का अनावरण करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल इस दौरान काफी भावुक दिखे.
सीएम भूपेश को आई मां की याद : सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां के बारे में बात करने की कोशिश की. सीएम भूपेश ने मां के बारे में बताया कि उनकी ही शिक्षा के कारण आज वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. सीएम भूपेश ने उद्यान के लिए एक करोड़ रुपए देने समेत कई घोषणाएं की.
सीएम भूपेश बघेल ने मां के नाम से बने इस उद्यान के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. विधायक कुंवर सिंह निषाद ने केवल 20 लाख रुपए उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए मांगे थे.लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गार्डन में सामुदायिक भवन,सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
आज किसान सफल है, उन्नत है. रकबा बढ़ा है. अब 20 क्विंटल के हिसाब से 140 लाख मीट्रिक धान की खरीदी होगी. लेकिन यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं, झूठ बोलकर चले जाते हैं. मैं परेशान हूं .भाजपा ने किसानों को परेशान करने का काम किया है. आदिवासियों की जमीनें छीनने का काम किया है. मोदी जी ने भी झूठ की पराकाष्ठा पार की. अमित शाह भी झूठ बोलने से बाज नहीं आए. कहने लगे सभी काम हमारे हैं. धान खरीदी का 80 प्रतिशत हम खरीदते हैं. भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़
जनता की मांग पर बनी प्रतिमा : विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि एक जनपद सदस्य ने घाट को संवारने और उसमें मां बिंदेश्वरी जी की प्रतिमा स्थापित करने की इच्छा जताई थी. इसके लिए सीएम भूपेश की परमिशन अनिवार्य थी. सीएम तक यह बात पहुंचाई गई और अनुमति ली गई. सीएम ने यह भी कहा था कि जब उचित समय मिलेगा मैं जरूर आऊंगा और आज वो आए हुए हैं.