बालोद: सीएम भूपेश बघेल रविवार को बालोद के दौरे पर थे. यहां पर सीएम ने सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में साहू समाज के जिला स्तरीय करमा महोत्सव में शिरकत की और साहू समाज के नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन किया.
साहू समाज को 50 लाख रुपये की सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान साहू समाज को भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि आप सब का भवन भव्य होना चाहिए और वहां से सामाजिक सरोकार की शुरुआत होनी चाहिए समाज एक मंच पर एक साथ दिखेगा तो कई सारी सकारात्मक उर्जा वहां से निकलेगी
मां कर्मा के नाम पर संचालित होगा कन्या महाविद्यालय: स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिला स्तर पर संचालित कन्या महाविद्यालय का नाम बदलकर मां कर्मा कन्या महाविद्यालय करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से समाज में खुशी का माहौल है.
सीएम ने की मां कर्मा की पूजा: जिला मुख्यालय के सरयूप्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित भक्त माता कर्मा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. सीएम के साथ प्रभारी मंत्री उमेश पटेल विधायक संगीता सिन्हा भी मंच पर मौजूद थी. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम सहित सभी अतिथितियों ने भक्त माता कर्मा के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का बालोद दौरा, कर्मा जयंती समारोह में हुए शामिल
छत्तीसगढ वासियों के साथ है सरकार:इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर छत्तीसगढ़ वासियों के साथ है. शुरुआत से ही किसानों, मज़दूरों, भूमिहीन परिवारों सहित हर वर्ग के व्यक्ति के लिए योजना लागू कर आय में बढ़ोतरी करने का प्रयास सरकार कर रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को बताया. विधायक संगीता सिन्हा की मांग पर बालोद जिले में खुलने वाले महिला महाविद्यालय को भक्त माता कर्मा के नाम पर रखने की घोषणा की तो. वहीं साहू समाज के भवन के लिए 50 लाख रुपये देने की भी घोषणा भी सीएम ने की है. जिसके बाद घोटिया में आयोजित निषाद समाज अधिवेशन में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए जहां कुंवरसिंह निषाद भी मंच पर मौजूद रहे.
साहू समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय करमा महोत्सव में यहां पर स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, तेल धानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल साहू, प्रदेश साहू समाज महामंत्री हलधर साहू मौजूद रहे.