ETV Bharat / state

सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन - balod collector in tour

बालोद जिले में सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने नरवा योजना के तहत बनाए गए हितेकसा नाले का दौरा (CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod ) किया.

CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod
सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:54 PM IST

बालोद : जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम हितेकसा में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बरसते पानी में नरवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हितेकसा स्टॉप डेम (Hitekasa narva yojna balod ) का निरीक्षण किया और काफी तारीफ (CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod ) की. इस दौरान ऐसा भी देखने को मिला जब कलेक्टर अपनी चप्पल उतरकर नहर किनारे बैठकर पानी का मजा लेने लगे. फिर उनके साथ प्रकृति का लुफ्त उठाने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं डीएफओ भी शामिल हो गए.

सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन
सलाहकर ने किया निरीक्षण : आपको बता दें की बालोद दौरे के दौरान उन्होंने स्टॉप डेम का निरीक्षण (Balod News ) किया. स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली पहले क्या स्थिति थी और डैम निर्माण के बाद क्या बदलाव देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि छोटे से स्टॉप डेम निर्माण से ऊपर की फसलों को भी इसका लाभ मिलता है.नरवा गरवा घुरुआ बाड़ी योजना के तहत ग्राम हितेकसा में जो डैम बनाया गया है. उससे लगभग 300 एकड़ की फसल को फायदा मिलता है. आपको बता दें की नरवा योजना के तहत इसे सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.गौठान की महिलाओं से की मुलाकात : दौरे के दौरान ग्राम हितेकसा में महिला समूह जो गोठान के माध्यम से कार्य कर रहे हैं. उनसे मुलाकात की और गौठान की वास्तविक स्थिति को समझा. इस दौरान कलेक्टर और प्रमुख सलाहकार ने महिला स्व सहायता समूह से सब्जियां भी खरीदी. महिलाएं पैसे नहीं ले रहे थीं .जहां पर कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार ने उन्हें सब्जियों के बदले पैसे दिए.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठानकर्मी को दिया इनाम

बेहतरीन लीडरशिप का मिल रहा परिणाम : बालोद कलेक्टर (balod collector in tour ) की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि ''बालोद जिले में बेहतर लीडरशिप का परिणाम देखने को मिल रहा है. यहां पर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बेहतरीन काम हुए हैं .जो रिपोर्ट हमने बनाए हैं. उन्हें हम शासन को तलब करेंगे. उन्होंने कहा यहां की योजनाओं से अन्य जिलों को भी सीखना चाहिए. कुछ बदलाव की आवश्यकता है. फिर बेहतर से बेहतरीन की ओर जिला बढ़ रहा है.''

बालोद : जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम हितेकसा में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बरसते पानी में नरवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हितेकसा स्टॉप डेम (Hitekasa narva yojna balod ) का निरीक्षण किया और काफी तारीफ (CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod ) की. इस दौरान ऐसा भी देखने को मिला जब कलेक्टर अपनी चप्पल उतरकर नहर किनारे बैठकर पानी का मजा लेने लगे. फिर उनके साथ प्रकृति का लुफ्त उठाने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं डीएफओ भी शामिल हो गए.

सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन
सलाहकर ने किया निरीक्षण : आपको बता दें की बालोद दौरे के दौरान उन्होंने स्टॉप डेम का निरीक्षण (Balod News ) किया. स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली पहले क्या स्थिति थी और डैम निर्माण के बाद क्या बदलाव देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि छोटे से स्टॉप डेम निर्माण से ऊपर की फसलों को भी इसका लाभ मिलता है.नरवा गरवा घुरुआ बाड़ी योजना के तहत ग्राम हितेकसा में जो डैम बनाया गया है. उससे लगभग 300 एकड़ की फसल को फायदा मिलता है. आपको बता दें की नरवा योजना के तहत इसे सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.गौठान की महिलाओं से की मुलाकात : दौरे के दौरान ग्राम हितेकसा में महिला समूह जो गोठान के माध्यम से कार्य कर रहे हैं. उनसे मुलाकात की और गौठान की वास्तविक स्थिति को समझा. इस दौरान कलेक्टर और प्रमुख सलाहकार ने महिला स्व सहायता समूह से सब्जियां भी खरीदी. महिलाएं पैसे नहीं ले रहे थीं .जहां पर कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार ने उन्हें सब्जियों के बदले पैसे दिए.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठानकर्मी को दिया इनाम

बेहतरीन लीडरशिप का मिल रहा परिणाम : बालोद कलेक्टर (balod collector in tour ) की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि ''बालोद जिले में बेहतर लीडरशिप का परिणाम देखने को मिल रहा है. यहां पर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बेहतरीन काम हुए हैं .जो रिपोर्ट हमने बनाए हैं. उन्हें हम शासन को तलब करेंगे. उन्होंने कहा यहां की योजनाओं से अन्य जिलों को भी सीखना चाहिए. कुछ बदलाव की आवश्यकता है. फिर बेहतर से बेहतरीन की ओर जिला बढ़ रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.