बालोद: पिछले दो दिन से लगातार हे रही भारी बारिश की वजह से जिले में बाढ़ की संभावना पैदा हो गई है. बारिश की वजह से टेंगना बरपारा के मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहा नाला का पुल टूट गया है जिससे आवगमन प्रभावित हुआ है.
2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है तो कई छोटे-बड़े पुल भी भरने लगे हैं. वहीं चोरहा नाला का पुल टूट गया है. पुल टूटने से आवागमन बंद ना हो इसके लिए स्थानीय जिला पंचायत सदस्य और विधायक ने लगातार प्रशासन से चर्चा की है.
आवागमन होगा प्रभावित
जिला पंचायत और सभापति ललिता पीमन साहू ने अपने गृहग्राम में पुल टूटने की सूचना एसडीएम सिल्ली थॉमस को दी है और गांव वालों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा.
पढ़े: बलौदाबाजार: मानसून से पहले बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना ने की मॉकड्रिल
बारिश की वजह से काम शुरू करने में हो रही परेशानी
ग्रामीण कृषि और अन्य कामों के लिए इस रास्ते पर निर्भर है. अगर जल्द पुलिया नहीं बना तो गांव वालों को भारी समस्या होगी. उन्होंने विधायक से पुल की मरम्मत करवा कर राहत पहुंचाने की मांग की है. फिलहाल पुल बनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन बारिश की वजह से काम शुरु करने में परेशानी हो रही है.
बढ़ सकता है जलभराव
दोपहर के बाद से लोगों को बारिश से हल्की राहत मिली है, लेकिन जलभराव फिलहाल कम नहीं हो पाया है. जंगलों से उतरने वाले पानी जलभराव को और बढ़ा सकता है. बता दें कि बालोद जिला जंगलों से घिरा हुआ है. जब जंगल का पानी उतरने लगेगा तब सही जल भराव की स्थिति का पता चल पाएगा.