ETV Bharat / state

बालोद में चिटफंड कंपनी की ठगी, डायरेक्टर यूपी से अरेस्ट - balod sp Jitendra Kumar Yadav

balod crime news बालोद जिले में चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अपनी पहचान बदलकर यूपी में रह रहे थे. एक आरोपी ठगी के पैसों से किराना दुकान का संचालन कर रहा था.पुलिस ने तीन साल बाद इस केस में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

बालोद में ठगी करने वाले यूपी से अरेस्ट
बालोद में ठगी करने वाले यूपी से अरेस्ट
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:51 PM IST

बालोद : पुलिस ने इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया (Chitfund company directors arrested from UP ) है. ये आरोपी साल 2019 से फरार थे. इन दोनों ठगों को छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्य की पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन ठगों को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है. इस कंपनी के विरूद्व मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ में कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं.

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि '' बालोद पुलिस टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश वाराणसी से कंपनी के 02 डायरेक्टर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहचान छिपाने के लिये अपना निवास स्थान बदलकर किराना दुकान का संचालन कर रहा था. कंपनी के 01 डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी के डायरेक्टरों ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की (Chitfund company cheated in Balod ) है.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी : बालोद जिले के जितेन्द्र कुमार हिरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंड्स वेयर इंडस्ट्रीस लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक एजेन्ट के माध्यम से कंपनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर आम जनता से करोड़ों रूपए जमा कराकर परिपक्वता तिथि और समयावधि में राशि न देकर फरार हो गया है. शिकायत के आधार पर बालोद थाने में धारा 420, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अघिनियम 1978, धारा 10 छ.ग. निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया (balod crime news ) गया.

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन : जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव (balod sp Jitendra Kumar Yadav) ने एक विशेष टीम तैयार कर वाराणसी(उ.प्र.) टीम को रवाना किया . गठित टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे ने आरोपी अरूणेष और 02.बालचन्द चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.पूरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक प्रवीण साहू, भोपसिंह साहू, सायबर सेल से योगेश सिन्हा, मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है.

बालोद : पुलिस ने इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया (Chitfund company directors arrested from UP ) है. ये आरोपी साल 2019 से फरार थे. इन दोनों ठगों को छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्य की पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन ठगों को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है. इस कंपनी के विरूद्व मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ में कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं.

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि '' बालोद पुलिस टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश वाराणसी से कंपनी के 02 डायरेक्टर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहचान छिपाने के लिये अपना निवास स्थान बदलकर किराना दुकान का संचालन कर रहा था. कंपनी के 01 डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी के डायरेक्टरों ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की (Chitfund company cheated in Balod ) है.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी : बालोद जिले के जितेन्द्र कुमार हिरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंड्स वेयर इंडस्ट्रीस लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक एजेन्ट के माध्यम से कंपनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर आम जनता से करोड़ों रूपए जमा कराकर परिपक्वता तिथि और समयावधि में राशि न देकर फरार हो गया है. शिकायत के आधार पर बालोद थाने में धारा 420, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अघिनियम 1978, धारा 10 छ.ग. निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया (balod crime news ) गया.

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन : जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव (balod sp Jitendra Kumar Yadav) ने एक विशेष टीम तैयार कर वाराणसी(उ.प्र.) टीम को रवाना किया . गठित टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे ने आरोपी अरूणेष और 02.बालचन्द चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.पूरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक प्रवीण साहू, भोपसिंह साहू, सायबर सेल से योगेश सिन्हा, मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.