बालोद: केंद्रीय स्तर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बीच जंग छिड़ी हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के दौरे पर रहे. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहचाने से इनकार कर दिया. कहा कि हम उस नड्डा को जानते हैं, जो दुकान में 5 पैसे के दो मिला करता है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ की सियासत और स्नैक्स में लोकप्रिय है नड्डा!
मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने प्रेस वार्ता की. कहा कि यहां राजनीति का स्तर गिरती जा रही है. जवाब में भूपेश बघेल अपने बयान पर अडिग रहे. उन्होंने कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया, बल्कि सच में हम उस नड्डा को जानते हैं, जो गांव में दुकान में मिला करता है. सीएम ने लोगों से पूछते हुए कहा कि क्या आप दूसरा नड्डा के बारे में जानते हैं. आप भी खाए होंगे. हम छत्तीसगढ़ में मिलने वाले नड्डा के बारे में बात कर रहे हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 'नड्डा' और 'पप्पू' पर गरमाई सियासत
स्नैक्स 'नड्डा' की फोटो पोस्ट के बाद जुबानी जंग
छत्तीसगढ़ की सियासत में 'नड्डा' शब्द सुर्खियों में है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राहुल गांधी के बीच बयानबाजी के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नड्डा को लेकर अलग तरह की चुटकी ली है. छत्तीसगढ़ में नड्डा एक बेहद लोकप्रिय स्नैक्स का भी नाम है. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा किए गए ट्वीट पर कांग्रेस नेताओं ने स्नैक्स 'नड्डा' की फोटो पोस्ट कर इस विवाद को एक नया रंग दे दिया.
भाजपा ने भी राहुल पर कसा तंज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि 'पूरा देश जानता है, पप्पू कौन है?'.
छत्तीसगढ़ से रहा है गहरा नाता
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है. वे लंबे समय तक भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी रह चुके हैं.
सियासत और स्नैक्स दोनों में लोकप्रिय है नड्डा !
छत्तीसगढ़ में 'नड्डा' बेहद लोकप्रिय स्नेक्स है. ये शहर से लेकर गांव-गांव में बेहद आसानी से उपलब्ध है. 5 से 10 रुपए के पैकेट में मिलने वाला 'नड्डा' बच्चों में खासा लोकप्रिय है.