बालोद: बालोद जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. कलेक्टर ने बुधवार को युवा मतदाताओं को जागरूक किया था. गुरुवार को कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुजुर्ग मतदाताओं के बीच जाकर उनसे मतदान करने की अपील की. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद विकासखण्ड के बघमरा और भोथली गांव में मतदान केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्राम के वरिष्ठ मतदाता किसून लाल और अग्रहिक साहू को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. साथ ही मतदान करने की अपील की.
मतदान केंद्र का किया निरीक्षण: कलेक्टर ने गांव में निरीक्षण के दौरान बीएलओ को नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश दिए. नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फॉर्म 6 और मृत व्यक्तियों का नाम काटने के लिए फॉर्म 7 के साथ कुल आवेदनों की जानकारी ली.साथ ही फॉर्म को बीएलओ ऐप में एंट्री करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें. इसके लिए गांव में मुनादी भी करवाएं. उन्होंने ऐसे मतदाता जिन्होंने पिछले साल मतदान नहीं किया था. गांव के बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी गांव आकर मतदान करने की अपील की है.
11 सितंबर अंतिम दिन: वोटर कार्ड में संशोधन सहित नए कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 11 सितंबर तक है. पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. जिसे बढ़ाकर अब 11 सितम्बर कर दिया गया है.