बालोद: बालोद जिले के टॉपर्स को गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टॉपर्स में 12वीं की दिव्या साहू, निशांत देशमुख और 10वीं की छात्रा नरगिस खान को सीएम बघेल से मिलवाया. सीएम बघेल ने तीनों ही छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम ने इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विधायक संगीता ने तीनों छात्रों की आगे मदद की बात कही है.
बुधवार को हुई थी परिक्षा परिणाम की घोषणा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को परिणाम घोषित किया. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम के अंतर्गत बालोद के तीन विद्यार्थी हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट में आए. इनमें दिव्या, निशांत और नरगिस शामिल है.
यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, 12वीं के नतीजे यहां देखें
बुधवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम में बालोद जिले के हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 88.36 फीसदी रहा. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 74.30 फीसद रहा. इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में कुल 11 हजार 194 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें 4 हजार 239 छात्र और 5 हजार 647 छात्रा सहित कुल 9 हजार 886 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 3 हजार 841 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 5 हजार 91 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 954 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए. सीएम से मुलाकात के बाद बच्चे काफी खुश नजर आए