बालोद : केन्द्र सरकार के अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर बालोद में जश्न का माहौल देखने को मिला, यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी के साथ ही आभार और स्वागत रैली निकाली और सरकार के फैसले का स्वागत किया.
केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने सरकार के निर्णय पर बधाई देते हुए कहा कि, 'जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार का जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का फैसला अब तक का ऐतिहासिक फैसला है. कश्मीर जो मुख्यधारा से अलग था, अब देश का अभिन्न हिस्सा हो गया है'.
पढें : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना संविधान सम्मत नहीं: शैलेश नितिन
कश्मीर के युवाओं के लिए अहम फैसला
जिले के आदिवासी नेता शरद ठाकुर ने बताया कि, 'जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का फैसला युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कश्मीर के युवा जो अपनी दिशा से भटक गए थे, जो खुलकर आगे नहीं आ पा रहे थे उन्हें अब उम्मीद की रोशनी मिली है. केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है'.