ETV Bharat / state

सरपंच और पंच पद के लिए चुनावी तैयारियां शुरू, 17 सरपंच और 64 पंच के पदों पर होगा मतदान - chhattisgarh byepoll 2021

रिक्त पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. प्रशासन के पास नोटिफिकेशन पहुंच चुका है और अब जिन पंचायतों में चुनाव होना है.

Sarpanch and Panch in Balod
सरपंच और पंच पद के लिए चुनावी तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 2:36 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर बालोद में सरगर्मी तेज हो गई है. जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता के सहारे पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी है. अधिकारियों के अनुसार बालोद में 17 सरपंच के पदों पर चुनाव होना है. मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रशासन के पास नोटिफिकेशन पहुंच चुका है और अब जिन पंचायतों में चुनाव होना है. वहां आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है.

ग्रामीण सरकार ने चुनाव का काफी महत्व होता है. यहां कोई पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति चुनाव लड़ता है. जितना लोगों को विधानसभा और लोकसभा चुनाव से मतलब होता है. उससे कहीं ज्यादा गांव की सरकार बनाने लोगों का रुझान देखने को मिलते हैं. तो आइए जानते हैं बालोद जिले के कितने पंचायतों में चुनाव होने जा रहा हैं.

जिला एवं जनपद के सभी पद पूर्ण

बालोद जिले में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद के सभी पद पूर्ण है. इसलिए जिला और जनपद के कोई भी चुनाव यहां पर नहीं किए जाएंगे. बालोद में जिला पंचायत के कुल 14 सदस्य हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद ने कांग्रेस के प्रत्याशी का बीच हैं. इसी तरह बात करें तो बालोद जनपद में 16 जनपद सदस्य के पद हैं और सभी पूर्ण हैं गुंडरदेही में 24 जनपद सदस्य के पद हैं. वह भी पूर्ण हैं. डौंडी में 15 जनपद पंचायत के सदस्य हैं वह भी पूर्ण हैं. लोहारा में 27 जनपद पंचायत के सदस्य हैं वह भी पूर्ण हैं. गुरुर में 21 जनपद पंचायत के सदस्य हैं. वह भी पूर्ण हैं.

Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021: प्रियंका गांधी के संकल्प का छत्तीसगढ़ में दिखा असर

17 सरपंच के पदों पर होगा चुनाव

बालोद जिले की बात करें तो यहां पर 17 सरपंच के पदों के लिए घमासान देखने को मिलेगा. जिसमें प्रमुख रुप से बालोद जनपद के करही भदर पंचायत पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. यह है कि दृष्टिकोण से काफी समृद्ध पंचायत है और यहां मवेशी बाजार की लगता है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहती है. यहां की पूर्व सरपंच ओंकार साहू की हत्या हुई थी. जिसके बाद कमला माहेश्वरी को सरपंच पद के रूप में मनोनीत किया गया था. अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने प्रत्याशी यहां से नामांकन भरते हैं. बालोद जनपद में अन्य पंचायत के रूप में चिचबोड़ एवं बेलमांड में सरपंच पद के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा.

जानिए किस जनपद में कहां होगा चुनाव

गुरुर जनपद पंचायत की बात करें तो ग्राम बोरतरा, दुपचेरा, बढभूम, चिटोद, एवं बोडरा में सरपंच पद के लिए चुनाव होगा. गुंडरदेही जनपद की बात करें तो भरदाकला, पेंड्री, जोरातराई, खुटेरी, कोडेवा एवं खुटेरी (भ) में चुनाव आयोजित किया जायेगा. लोहारा जनपद पंचायत लोहारा में बीजाभाठा, एवं डोंडी जनपद अंतर्गत बीटाल में चुनाव आयोजित किया जायेगा.

पंच के 64 पदों पर होगा चुनाव

बालोद जिले में पंच पद के लिए कुल 64 पदों पर चुनाव आयोजित किया जाना है. विभिन्न पंचायतों में आज आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. 17 सरपंच पद और 6455 इस तरह कुल 81 पदों पर चुनाव आयोजित किया जाना है. जिला पंचायत द्वारा पंचायतों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. 28 दिसंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि सरपंच पद के लिए 20 जनवरी तक चलेगी. हमारे जिले में जिला पंचायत में जनपद के किसी पद को लेकर चुनाव नहीं होगा. इसलिए 20 जनवरी तक या चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

बालोद: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर बालोद में सरगर्मी तेज हो गई है. जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता के सहारे पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी है. अधिकारियों के अनुसार बालोद में 17 सरपंच के पदों पर चुनाव होना है. मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रशासन के पास नोटिफिकेशन पहुंच चुका है और अब जिन पंचायतों में चुनाव होना है. वहां आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है.

ग्रामीण सरकार ने चुनाव का काफी महत्व होता है. यहां कोई पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति चुनाव लड़ता है. जितना लोगों को विधानसभा और लोकसभा चुनाव से मतलब होता है. उससे कहीं ज्यादा गांव की सरकार बनाने लोगों का रुझान देखने को मिलते हैं. तो आइए जानते हैं बालोद जिले के कितने पंचायतों में चुनाव होने जा रहा हैं.

जिला एवं जनपद के सभी पद पूर्ण

बालोद जिले में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद के सभी पद पूर्ण है. इसलिए जिला और जनपद के कोई भी चुनाव यहां पर नहीं किए जाएंगे. बालोद में जिला पंचायत के कुल 14 सदस्य हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद ने कांग्रेस के प्रत्याशी का बीच हैं. इसी तरह बात करें तो बालोद जनपद में 16 जनपद सदस्य के पद हैं और सभी पूर्ण हैं गुंडरदेही में 24 जनपद सदस्य के पद हैं. वह भी पूर्ण हैं. डौंडी में 15 जनपद पंचायत के सदस्य हैं वह भी पूर्ण हैं. लोहारा में 27 जनपद पंचायत के सदस्य हैं वह भी पूर्ण हैं. गुरुर में 21 जनपद पंचायत के सदस्य हैं. वह भी पूर्ण हैं.

Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021: प्रियंका गांधी के संकल्प का छत्तीसगढ़ में दिखा असर

17 सरपंच के पदों पर होगा चुनाव

बालोद जिले की बात करें तो यहां पर 17 सरपंच के पदों के लिए घमासान देखने को मिलेगा. जिसमें प्रमुख रुप से बालोद जनपद के करही भदर पंचायत पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. यह है कि दृष्टिकोण से काफी समृद्ध पंचायत है और यहां मवेशी बाजार की लगता है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहती है. यहां की पूर्व सरपंच ओंकार साहू की हत्या हुई थी. जिसके बाद कमला माहेश्वरी को सरपंच पद के रूप में मनोनीत किया गया था. अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने प्रत्याशी यहां से नामांकन भरते हैं. बालोद जनपद में अन्य पंचायत के रूप में चिचबोड़ एवं बेलमांड में सरपंच पद के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा.

जानिए किस जनपद में कहां होगा चुनाव

गुरुर जनपद पंचायत की बात करें तो ग्राम बोरतरा, दुपचेरा, बढभूम, चिटोद, एवं बोडरा में सरपंच पद के लिए चुनाव होगा. गुंडरदेही जनपद की बात करें तो भरदाकला, पेंड्री, जोरातराई, खुटेरी, कोडेवा एवं खुटेरी (भ) में चुनाव आयोजित किया जायेगा. लोहारा जनपद पंचायत लोहारा में बीजाभाठा, एवं डोंडी जनपद अंतर्गत बीटाल में चुनाव आयोजित किया जायेगा.

पंच के 64 पदों पर होगा चुनाव

बालोद जिले में पंच पद के लिए कुल 64 पदों पर चुनाव आयोजित किया जाना है. विभिन्न पंचायतों में आज आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. 17 सरपंच पद और 6455 इस तरह कुल 81 पदों पर चुनाव आयोजित किया जाना है. जिला पंचायत द्वारा पंचायतों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. 28 दिसंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि सरपंच पद के लिए 20 जनवरी तक चलेगी. हमारे जिले में जिला पंचायत में जनपद के किसी पद को लेकर चुनाव नहीं होगा. इसलिए 20 जनवरी तक या चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.