बालोद: बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से सटे कचांदूर नाला के पास बस पलटने से 15 लोग घायल हो गए. ये सभी निषाद परिवार से हैं. सभी बेटी की शादी की चौथिया से लौट रहे थे. बीते रात तकरीबन 1 बजे गुंडरदेही कचांदूर के बीच इनकी बस पलट गई. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी है. घायल को धमतरी रेफर कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस आदर्श ट्रांसपोर्ट की बतायी जा रही है. घटना के बाद घटनास्थलपर चीख पुकार मच गई. सुबह क्रेन से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है.
चीख-पुकार से जागे स्थानीय लोग: घटनास्थल के आस-पास के लोग देर रात सोए हुए थे. देर रात हुई घटना के बाद चीख-पुकार सुन सभी लोग जग गए. घटना के बाद जोर जोर से दर्द से कराहने की आवाज सुनाई देने लगी. जब स्थानीय लोग पास पहुंचे तो बस पलटी हुई थी. दरवाजा खोला तो खचाखच बस में लोग भरे थे, जिसमें बच्चे और मासूम भी शामिल थे. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को निकाल कर पानी पिलाया.
यह भी पढ़ें: Sakti news: पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने अपने दो बच्चों का मर्डर किया, फिर कर ली खुदकुशी
एक शख्स गाड़ी का कांच तोड़कर निकला बाहर: स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 1 बजे के आदर्श बस दुर्ग की ओर से आ रही थी. अचानक चीख पुकार होने से बाहर उठकर देखने से पता चला कि बस पलट गई है. बस के अंदर काफी लोग फंसे हुए हैं.इस बीच देखा गया कि एक शख्स गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकला. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. एक महिला को काफी चोट लगी थी, जिसे धमतरी रेफर कर दिया गया.
बस चालक फरार: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 14 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. एक महिला को अधिक चोटें आई थी. जिसके बाद उसे धमतरी रेफर किया गया. घटना के बाद से चालक फरार हैं.