बालोद: गुंडरदेही ब्लॉक के हरणसिंघी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हरणसिंघी गांव में सगे भाई-बहन की कुएं में डूबने की खबर आई थी. बालोद एसपी जितेंद्र कुमार मीणा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे, जहां से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
![brother and sister died due to drowning in well in balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bld-02-masoom-death-av-cg10028_11072020182516_1107f_1594472116_929.jpg)
डूबने वाले बच्चों में एक बच्चे की उम्र 7 और उसकी बहन की उम्र 11 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह दोनों बच्चे शनिवार को भी कुएं में नहाने गए थे, लेकिन वे घर वापस नहीं लौटे. इसपर बच्चों के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और कुएं के पास जाकर भी देखा, जहां दोनों बच्चे कुएं में डूबे मिले. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दो साल पहले ही हुई है बच्चों की मां की मौत
जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले ही दोनों बच्चों की मां की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उसके पिता राजकुमार बारले ने दूसरी शादी कर ली थी. वहीं दोनों बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
पढ़ें: बिलासपुर: 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
बता दें, छत्तीसगढ़ में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. रोजाना छत्तीसगढ़ के कई जिलों से खुदकुशी की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को अलग-अलग जिलों से आत्महत्या की घटना सामने आई है. इनमें से एक बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव का है. जहां एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं दूसरी घटना भी बिलासपुर की ही है, जहां पत्नी और बच्चों को मायके छोड़कर वापस घर लौटे 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि तीसरी घटना सरगुजा के सीतापुर की है, जहां कॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.