बालोद: झलमला से बुधवार की शाम को लापता हुए 2 बच्चों का शव तांदुला केनाल में पाया गया. एक बच्चे का शव झलमला से 5 किलोमीटर दूर केनाल में मिला था, जिसके बाद से दूसरे बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई थी. गोताखोरों की टीम ने बच्चे का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया है. एक साथ 2 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.
झलमला गांव के दो बच्चे अरनव ठाकुर और सुधीर ठाकुर घर से खेलने निकले थे, जिनके नहीं लौटने पर घर के लोगों ने खोजबीन शुरू की, बच्चों का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चों की तलाश की, जिसके बाद केनाल के पास एक बच्चे का शव पाया गया. पूरी रात गोताखोर की टीम बच्चे की तलाश में जुटी रही अंधेरा होने की वजह से दूसरे बच्चे का कोई पता नहीं चल पा रहा था. इस दौरान एसडीओपी और बालोद थाने की टीम मौके पर मौजूद रही. दूसरे बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.