बालोद: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस साल बालोद के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है. बालोद जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि जो विद्यार्थी जिस स्कूल का छात्र है, उसे उसी स्कूल में परीक्षा देनी होगी. वहीं स्वाध्यायी के रूप में परीक्षा देने वाले छात्र ने जिस स्कूल से फॉर्म भरा है, उनका सेंटर भी उसी स्कूल में दिया जाएगा. वे स्वाध्यायी छात्र के रूप में उसी स्कूल से परीक्षा में शामिल होंगे. इस सत्र बालोद जिले में 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरिया की छात्रा यूक्रेन बार्डर पार कर रोमानिया में फंसी, भारतीय दूतावास के सम्पर्क में परिजन
कोरोना की वजह से पिछले साल नहीं हुई परीक्षा
छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से साल 2020-2021 की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पायी थी. बोर्ड को 10 वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. परीक्षार्थियों को उनके असाइनमेंट के आधार पर नंबर दिए गए. वहीं 12वीं की परीक्षा पहले स्थगित की गई, बाद में इसका तरीका बदल दिया गया. परीक्षार्थियों को केंद्रों से प्रश्नपत्र मिले, जिसका उत्तर परीक्षार्थियों ने घर से लिखकर जमा किया था. इसका छात्र संगठनों ने विरोध भी किया था.
उत्तर पुस्तिका का किया जा रहा वितरण
बालोद जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि 25 तारीख से ही उत्तर पुस्तिका का वितरण शुरू कर दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका भेज दिया गया है. कुछ बचे हैं, उनको भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र भी पहुंच गए और स्थानीय थाने में सभी प्रश्न पत्र सुरक्षित हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक विद्यालयों के प्राचार्य ही इस बार केंद्र अध्यक्ष होंगे . 38 निजी शालाओं में आसपास के शालाओं से शिक्षकों को बुलाया गया है जो केंद्र अध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे. लगभग 122 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.